संजय सिंह की पत्नी के वोट काटने के मुद्दे पर देवेंद्र यादव की मांग, 'चुनाव आयोग करे जांच'
Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूछा कि अगर अनीता सिंह दिल्ली की वोटर हैं तो शपथपत्र में यूपी का जिक्र क्यों है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सोमवार (30 दिसंबर) को आप नेता संजय सिंह की पत्नी के वोट को लेकर उठे मामले की चुनाव आयोग से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग जांच करे कि कैसे उनकी पत्नी अनीता सिंह हलफनामे के अनुसार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की वोटर अपने को सिद्ध करती हैं, जबकि संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनका नाम दिल्ली की मतदाता सूची से कटवाने का आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, ''नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने वोट डालकर बाहर निकलने के बाद का फोटो भी रिलीज किया है. रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ पीपुल्स एक्ट की धारा 31 के तहत यह दंडनीय अपराध है.''
देवेन्द्र यादव ने संजय सिंह पर उठाए सवाल
देवेन्द्र यादव ने कहा, ''तथाकथित ईमानदार अरविंद केजरीवाल के सिपाही कहने वाले संजय सिंह अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि अगर उनकी पत्नी ने दिल्ली की वोटर होते हुए वोट किया है तो फिर अनीता सिंह ने शपथपत्र में सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश का वोटर होने की बात क्यों लिखी? जो गैर कानूनी है.'' उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और कानून लागू करने वाली एजेंसियों को दोषियों को दंडित करने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
AAP और बीजेपी दिल्ली वालों को भ्रमित कर रहे- कांग्रेस
दिल्ली में पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तरफ से एक दूसरे पर वोट काटने और कटवाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. यही वजह है कि दोनों पार्टियों के नेता हर दिन एक नए मुद्दे के साथ नई चीजों को सामने रखते हुए अपने बयान दे रहे हैं. इस पर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ''बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता पूर्वांचल और रोहिंग्या शरणार्थियों के वोट कटवाने की राजनीति करके दिल्ली वालों का ध्यान रुके हुए विकास की तरफ से हटा रहे हैं. वो मौजूदा परेशानियों से ध्यान भ्रमित करने की कोशिश में लगे हैं.''
जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही दिल्ली कांग्रेस- देवेंद्र यादव
देवेन्द्र यादव ने कहा, ''आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ध्यान भटकाने की राजनीति से हटकर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों, दलितों, वंचितों और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण और विकास की बात करे. कांग्रेस दिल्ली और दिल्ली वालों के हितों और अधिकारों की बात करके विधानसभा चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ रही है.''
इससे पहले संजय सिंह ने कहा कि वह उनकी पत्नी के दिल्ली में मतदाता के तौर पर पंजीकृत न होने का दावा करने वाले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और पार्टी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
ये भी पढ़ें: Elections 2025: मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा, कहा, '10 साल ईमानदारी से किया काम...'