Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी दलों ने कमर कस ली है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी इस वक्त प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही जनता के लिए घोषणाओं में आगे दिखाई दे रही है तो वहीं कांग्रेस भी अपनी एक लिस्ट जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पार्टी अगले हफ्ते दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. 


हालांकि अभी कांग्रेस का मेनिफेस्टो या कोई भी बड़ी घोषणाएं सामने नहीं आई है लेकिन वह भी जल्द आने के संकेत पार्टी के वरिष्ठ नेता दे रहे हैं. हालांकि अभी बीजेपी की तरफ से एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. 


कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों के साथ प्रदेश अध्यक्ष की बैठक


मंगलवार (17 दिसंबर) को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सभी 21 उम्मीदवारों के साथ बैठक की जिसमें चुनाव की रणनीति को तय किया गया, जिसके बाद देवेंद्र यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि अगले हफ्ते कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर देगी, जिसमें ज्यादातर प्रत्याशियों के नाम सामने आएंगे. 


दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत का मंत्र


दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी मंगलवार को हुई इस बैठक में शामिल हुए, जिसमें सभी घोषित प्रत्याशियों से बातचीत करके जीत का मंत्र भी दिया गया. कांग्रेस जल्दी अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी करना चाहती है ताकि फिर सिस्टमैटिक तरीके से चुनाव में आगे बढ़ सके और यही संकेत आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी बातचीत में दिए. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि फिलहाल कोशिश की जा रही है कि जनता के बीच जाकर आम आदमी पार्टी से बेहतर काम करने का कांग्रेस प्रत्याशी विश्वास जता सकें. 


कांग्रेस नेताओं का AAP पर निशाना


कांग्रेस के कई नेताओं ने मंगलवार को AAP पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर भ्रष्टाचार का आरोपी बताया. साथ ही दिल्ली में फ्री बिजली और पानी की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता अनिल चौधरी दिल्ली में पटपतगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''वह पार्टी से लंबे वक्त से जुड़े हैं और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे हैं ऐसे में वह पार्टी के साथ और अपनी सीट पर मजबूती से कम कर रहे हैं. 


कांग्रेस नेता अनिल चौधरी का सिसोदिया पर हमला


उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से हार कर डर था, यही वजह है कि उन्होंने यहां से चुनाव नहीं लड़ा हालांकि जब उनसे आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार अवध ओझा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जितना काम उन्होंने वहां की जनता के लिए काम किया है, उसी विश्वास के साथ वह चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं और जनता उन पर विश्वास जताएगी.'' 


अखिलेश और केजरीवाल के मंच पर साथ होने पर क्या बोली कांग्रेस?


दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बातचीत में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और SP अध्यक्ष अखिलेश यादव के महिला अदालत कार्यक्रम में एक मंच पर होने को लेकर कहा, ''हमने यह बात स्पष्ट की थी कि हम 70 की 70 सीटों पर अकेले चुनाव में जा रहे हैं. हम उस ओर बढ़ रहे हैं. आगे आने वाले वक्त में कौन सा घटक दल कहां जाता है? क्या उसकी पॉलिसी है? क्या समीकरण और क्या कारण रहे हैं, वह आने वाले समय में सामने आएंगे.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने बांसुरी स्वराज को दी ये जिम्मेदारी, 43 समितियों का गठन