Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन की सुगबुगाहट पर फिलहाल विराम लग गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से बुधवार (11 दिसंबर) को एक बार फिर इनकार कर दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये साफ कर दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. 


उधर, अरविंद केजरीवाल के चुनावों में अकेले जाने की बात पर दिल्ली कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, ''दिल्ली में कांग्रेस इतनी मजबूत है कि वो अकेले ही दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीत सकती है.'' यादव ने आप संयोजक को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्ट केजरीवाल के साथ गठबंधन नहीं करेगी.


AAP को सत्ता से बाहर करने के लिए लोगों ने ठाना- देवेन्द्र यादव


कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव ने आगे कहा, ''दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान जनता के सामने हमने स्पष्ट रूप से घोषणा की थी कि कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी, क्योंकि कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करने की लोगों ने ठान लिया है, जबकि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने का फैसला दिल्ली की जनता पहले से ही ले चुकी है.''


लोगों के बीच AAP अपनी विश्वसनीयता खो चुकी-देवेन्द्र यादव


अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा, ''दिल्ली विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है क्योंकि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, नेता मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जेल में जाने के बाद पार्टी लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.'' 


केजरीवाल दिल्ली की जनता को भ्रमित कर रहे-देवेन्द्र यादव


दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप-कांग्रेस के गठबंधन के कयासों पर यादव ने कहा, ''आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल एकमत से निर्णय लेने वाले तानाशाह हैं. बार बार गठबंधन की बात करके वो दिल्ली की जनता को भ्रमित कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली में उनकी जमीन खिसक चुकी है. केजरीवाल के खोखले वादों पर दिल्ली के लोग अब और विश्वास नहीं करेंगे क्योंकि वो और उनकी पार्टी ने केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.''


ये भी पढ़ें:


Delhi Polls 2025: केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का बड़ा दावा, 'दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री...'