Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के सहयोग और समर्थन से 2025 में सत्ता में आ जाती है, तो राजधानी में पुनर्वास कॉलोनी के लाखों लोगों को मालिकाना हक देने का काम किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि दोनों ही पार्टियों की अनदेखी और निष्क्रियता के चलते दशकों से पुनर्वास कॉलोनियों में रह रहे लोग दयनीय परिस्थितियों में जीने को मजबूर हैं. अब अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो इन गरीब लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाएगी. बता दें इन दिनों दिल्ली कांग्रेस की ओर से न्याय यात्रा निकाली जा रही है.
400 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा
इससे पहले कांग्रेस की तरफ से घोषणा की गई कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो दिल्लीवालों को 400 यूनिट फ्री बिजली देंगे. देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान लोगों की पीड़ा सुनने और दिल्ली की पुनर्वासित कॉलोनियों की दयनीय हालात देखने के बाद महसूस हुआ कि गरीब लोग नकरीय जीवन जी रहे है, जबकि लोकतंत्र में सबको बराबर अधिकार है.
उन्होंने कहा कि पुनर्वास कॉलोनियों में रहने वाले लोग मूल सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. कांग्रेस की ओर से पुनर्वासित कॉलोनियां के लोग मालिकाना हक मिलने के बाद यहां खरीद फरोख्त कर सकते हैं. साथ ही बच्चों की शिक्षा और शादी-ब्याह कराने में मालिकाना हक होने पर लोन भी मिल सकेगा. कांग्रेस गरीब बस्तियों के बच्चों के लिए शिक्षा के बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगी और नजदीक स्कूल भी खोलने के लिए योजना तैयार करेगी.
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में अरविन्द केजरीवाल पुनर्वास कॉलोनियों के गरीब लोगों से हर बार झूठे और खोखले वादे करके वोट तो हासिल करते हैं, लेकिन उन्हें पलट कर आज तक नहीं देखा. यही हालात बीजेपी की है, वो निगम चुनावों, विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में मोदी के नाम पर वोट तो मांगते है, लेकिन मलीन, झुग्गी, पुनर्वास कॉलोनियों के लोगों का जीवन सुधारने के लिए योजनाओं को अमली जामा पहनाने में नाकाम साबित रहे हैं.