दिल्ली चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद 21 करोड़ का सामान जब्त, कितने की शराब?
Delhi Election 2025: आचार संहिता के लागू होने के बाद दिल्ली में 21 करोड़ रुपये से अधिक की वस्तुएं ज़ब्त की गईं, जिनमें नकदी, शराब और अन्य चीजें शामिल हैं. सबसे अधिक सामग्री पूर्वी दिल्ली से मिली है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ 7 जनवरी से यहां आचार संहिता भी लागू है. इसी बीच दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि आचार संहिता लागू होने के एक हफ्ते के अंदर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब, कैश और अन्य चीजें बरामद की गई हैं.
चुनाव आयोग इलेक्शन शेड्यूल के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू करता है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें. यह राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के आचरण को नियंत्रित करता है. इस बीच पुलिस और चुनाव आयोग द्वारा लगातार निगरानी रखी जाती है ताकि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा जा सके.
सबसे ज्यादा पूर्वी दिल्ली में जब्त हुआ सामान
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जो आंकड़े उपलब्ध कराए हैं उनके अनुसार, पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 6.83 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की गई हैं. दूसरे स्थान पर दक्षिण दिल्ली है, जहां 6.81 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त हुई हैं, जबकि नई दिल्ली क्षेत्र में सबसे कम 3.9 लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं.
दिल्ली में कुल मिलाकर 21.89 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिसमें 9.8 करोड़ रुपये कैश, 6.1 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं, 5.05 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 47 लाख रुपये से अधिक मूल्य की मुफ्त में दी जाने वाली वस्तुएं और 45 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब शामिल हैं.
मतदान कर्मियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू
इससे पहले दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया था कि विधानसभा चुनाव की तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं. उन्होंने कहा था कि मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गए हैं और नामांकन, अनुमति और प्रवर्तन गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़ों की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है.
एलिस वाज ने कहा, "हम संवेदनशील मतदान केंद्रों के चित्रण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का पालन करेंगे. चुनाव के लिए पुलिस की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है."
यह भी पढ़ें: AIMIM से टिकट मिलने के बाद ताहिर हुसैन की पहली प्रतिक्रिया, चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा