Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के शाहीन बाग थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की शिकायत की गई है. इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने शाहीन बाग थाने में एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की. 


जिन चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है उनमें मोहम्मद हारिस, अनु शर्मा, अनिल कुमार जैन और मोहम्मद अज़ीज़ुर रहमान का नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले भी शाहीन बाग थाने में फर्जी दस्तावेज के सहारे वोटर आई कार्ड बनवाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.


अगले साल दिल्ली में होने हैं विधानसभा चुनाव


ये मामला ऐसे वक्त में आया है जब अगले साल की शुरूआत में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी भी एक दूसरे पर वोटों में हेरफेर करने का आरोप लगा रहे हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदाताओं के आंकड़े साझा किए और दावा किया कि लाखों अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है.


उन्होंने दावा किया कि तुगलकाबाद और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्रों में कई हिंदू मकान मालिकों ने शिकायत की है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड किए गए हैं.


अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए?


आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी के पास ना तो कोई विजन है और ना ही कोई उम्मीदवार है. अब बीजेपी बेईमानी से चुनाव लड़कर किसी भी तरीके से जीतना चाहती है. चुनाव जीतने के लिए वो सारे हथकंडे अपना रही है. कुछ दिन पहले ही हमने बताया था कि किस तरह से इन्होंने एक ही विधानसभा में शाहदरा में 11 हजार 8 वोट काटने के लिए आवेदन दिए. वो विधानसभा पिछली बार हम 5 हजार वोट से जीते थे. अगर ये 11 हजार वोट कट जाते तो जीतने के कोई चांस ही नहीं थे लेकिन ये पकड़ में आ गए.'' उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में भी BJP लोगों के वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है.


ये भी पढ़ें:


'उनका वोट हम क्यों काटेंगे ये तो पारिवारिक लड़ाई...', संजय सिंह के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार