Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के रोड शो में पीडब्ल्यूडी की गाड़ी शामिल होने पर विभाग के इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया पीडब्ल्यूडी की गाड़ी सीएम आतिशी के रोड शो में मौजूद थी.


हालांकि मामला सामने आने के बाद आप के विरोधी भी आतिशी पर हमला कर रहे हैं. उधर, इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. आतिशी के चुनाव प्रचार में पीडब्ल्यूडी और दिल्ली सरकार के सरकारी वाहन के इस्तेमाल को लेकर FIR भी दर्ज कर लिया गया है.  


चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की. आतिशी की ओर से अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने पर FIR दर्ज हुई है.

कालकाजी में आतिशी की रैली के दौरान समने आया मामला


बता दें कि सीएम आतिशी को आम आदमी पार्टी ने उनकी पुरानी सीट कालकाजी से उम्मीदवार बनाया है. इस कड़ी में आतिशी सोमवार को अपने क्षेत्र में रैली निकाल रही थी. इसी दौरान यह मामला सामने आया है. 


यह इस तरह का पहला ऐसा मामला है, जिसमें आम आदमी पार्टी बीच चुनाव में फंसती नजर आ रही है. इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश की है. वहीं, आप की ओर अभी कोई सफाई पेश नहीं की गई है. 

गौरतलब है कि आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष और पूर्व विधायक अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद और विवादित बयान के जरिए चर्चा में रहने वाले रमेश बिधुड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


ये भी पढ़ें- 'अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हिंदुओं को...', मंदिर-मस्जिद पर चुनाव आयोग को लेकर प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा