Delhi Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. मंगलवार (21 जनवरी) को दो निगम पार्षद और एक पूर्व विधायक आप को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया.


मंगलवार को घोंडा से साल 2015-20 में विधायक रहे श्रीदत्त शर्मा आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी के साथ चले गए. इसके अलावा भजनपुरा से निगम पार्षद रेखा रानी और ख्याला से पार्षद शिल्पा कौर बीजेपी में शामिल हो गईं. इन्हें हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी और कमलजीत सहरावत ने बीजेपी में शामिल कराया.


गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का दलबदलने का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को तोड़ रही है तो आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को अपने दल में शामिल कर रही है. दिल्ली में लगातार राजनीतिक दल दूसरे के नेताओं को अपने दल में शामिल करने के लिए लगे हुए हैं.


इसके अलावा मंगलवार (21 जनवरी) नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता लोकेश बंसल को आम आदमी पार्टी ने अपने दल में शामिल कर लिया. लोकेश बंसल के आप में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके आने से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी, क्योंकि लोकेश बंसल नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के सर्वेसर्वा हैं.


गौरतलब है कि दिल्ली में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सियासी नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि आठ फरवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान, 'हिन्दू-मुसलमान पर वोट...'