Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इस बार काफी दिलचस्प होने की संभावना है. ऐसा इसलिए कि इस बार आप, बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच आमने-सामने कांटे की टक्कर होने की संभावना है. फिलहाल, हम नई दिल्ली विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर किसी भी प्रत्यासी के लिए चुनावी जंग इस बार अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा टफ होने वाला साबित होगा.
दरअसल, पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सांसद रहे और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली की सीट को लेकर बड़ा बयान देकर चुनाव महौल को गरमा दिया है.
प्रवेश वर्मा ने शुरू की चुनाव की तैयारी
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात में कहा कि कांग्रेस द्वारा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. अब बीजेपी ने मुझे नई दिल्ली के लिए चुनाव की तैयारी शुरू करने को कहा है. बीजेपी की सूची अभी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बीजेपी की सूची आने वाली है.
केजरीवाल कहां से लड़ेंगे चुनाव?
प्रवेश वर्मा के इस बयान से नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबल का रास्ता साफ हो गया है. ऐसा इसलिए कि साल 2013 से लगातार आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते आए हैं. हर बार चुनाव परिणाम भी उन्हीं के पक्ष में आता रहा है.
इस बार कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को यहां से प्रत्याशी बनाया है. प्रवेश वर्मा के बयान के मुताबिक बीजेपी के प्रत्याशी वहीं होंगे. हालांकि, अरविंद केजरीवाल इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह तय नहीं है. फिर भी, नई दिल्ली सीट से उन्हीं का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. ऐसे में तीनों प्रमुख पार्टियों की ओर से सीएम के फेस भी यही लोग होंगे.
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली से लागातर दो बार के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सांसद रहे हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा ही चुनाव जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को रिकॉर्ड 5 लाख 78 हजार 486 मतों से हराया था. इसके बावजूद उनका टिकट काटकर कमलजीत सेहरावत को वेस्ट दिल्ली से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी बनाया था. जबकि उन्हें दिल्ली की राजनीति से दूर राजस्थान का चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया था.
Delhi Election 2025: 'दिल्ली कांग्रेस को हल्के में लेना पड़ेगा भारी', देवेंद्र यादव का बड़ा दावा