Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस समय प्रचार जोरों पर है. इस बीच दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के समय कई नेता टारगेट पर हो सकते हैं. खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, माहौल खराब करने के लिए इन नेताओं को टारगेट किया जा सकता है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि रैली या पब्लिक गैदरिंग में नेताओं की सुरक्षा के खास इंतेजाम किए गए हैं.


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 5 फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 8 फरवरी जारी किए जाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं.


इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के साथ पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के बेटे और बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा सीएम आतिशी, कांग्रेस नेता अलका लांबा और बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी, पूर्व उपमुख्य़मंत्री मनीष सिसोदिया भी चुनाव लड़ रहे हैं.


अरविंद केजरीवाल पर हमले का किया गया था दावा
बता दें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पहले भी कई बार हमले के दावे उनकी पार्टी की ओर से किए गए हैं. इस चुनाव प्रचार के दौरान भी कई बार हमले की कोशिश की दावा किया गया. इससे पहले 2019 में मई के महीने में केजरीवाल सुल्तानपुरी में रोड शो कर रहे थे, तभी एक शख्स उनकी गाड़ी के सामने आया और उन्हें थप्पड़ मार दिया था. इससे पहले नवंबर 2018 में अरविंद केजरीवाल पर अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने दिल्ली सचिवालय में मिर्च पाउडर फेंक दिया था. 


वहीं 9 अप्रैल 2016 को केजरीवाल पर एक शख्स ने जूता फेंका था. यह शख्स ऑड-ईवन स्कीम के दौरान सीएनजी स्टिकर की बिक्री में धांधली को लेकर नाराज था. जबकि, फरवरी 2016 में पंजाब के लुधियाना में केजरीवाल की कार पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया था. इस घटना में केजरीवाल की कार का सामने वाला शीशा टूट गया था.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में बीजेपी में टिकट को लेकर बवाल, पार्टी दफ्तर में लगाए 'बाहरी नेता नहीं चाहिए' के नारे