AAP Candidates Second List: आम आदमी पार्टी की सोमवार  (9 दिसंबर) को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. पीएसी ने आज की बैठक में पार्टी के 20 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए. 70 विधानसभा क्षेत्र में से 31 उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है. इससे पहले पहली लिस्ट में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. 


उन्होंने कहा कि सोमवार को जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, उसमे अधिकांश पार्टी के कार्यकर्ता हैं और लंबे समय से वो पार्टी से जुड़े हैं. इन लोगों को दिल्ली की जनता के फीडबैक के आधार पर पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है. 






AAP की दूसरी लिस्ट में शामिल प्रत्याशी 


उन्होंने दूसरी लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. दूसरी सूची में शामिल प्रत्याशियों में नरेला से दिनेश भारद्वाज, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला, तिमारपुर से सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी, पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, विजवासन से सुरेंद्रर भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रवीण कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पार्चा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी दीपू, शाहदरा से पद्म श्री जितेंद्र सिंह शंटी, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान प्रत्याशी बनाया है. 


आम आदमी पार्टी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दूसरी सूची के सभी 20 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान किया. 


जानें- अवध ओझा ने क्या कहा?


पटपड़गंज से प्रत्याशी बनाए गए अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा सेवा का साधन है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और चुनाव लड़ने का मौका दिया है. 


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पटपड़गंज में मनीष सिसोदिया ने शिक्षा को जिस मुहिम की शुरुआत की थी, वो जारी रहेगा. उनका शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है. उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं। संघर्ष की पहचान भाई संजय सिंह आप कार्यकर्ताओं का भी आभार. 


AAP Candidate List 2025: आप ने बदली सीट तो मनीष सिसोदिया बोले- 'मेरे लिए...'