Delhi Election 2025: BJP के साथ दिल्ली में चुनाव लड़ेगी JDU, पूर्वांचली बहुल इन सीटों पर कर रही दावेदारी
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की सभी सूची जारी नहीं की है. इस बीच वह जेडीयू से भी सीट साझेदारी पर चर्चा कर रही है.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: झारखंड के बाद अब दिल्ली में भी जेडीयू और बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रही है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू कोशिश कर रही है कि इस बार उसके खाते में पिछली बार से ज्यादा सीट आए.
पिछली बार जेडीयू को गठबंधन में दो सीटें मिली थीं. इनमें बुराड़ी और संगम विहार सीट थी. वैसे तो दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां पर बिहारी और पूर्वांचली वोटरों का अहम रोल होता है, लेकिन अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जेडीयू की कोशिश होगी कि बीजेपी के साथ होने वाले गठबंधन में उसे 4-6 सीटें मिले.
पूर्वांचली बहुल इन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है JDU
बुराड़ी, किराड़ी, संगम विहार, बदरपुर, ओखला, द्वारका और पालम में वे विधानसभा सीटें हैं, जहां पर बिहारी और पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या दिल्ली के बाकी विधानसभाओं की तुलना में ज्यादा है और जेडीयू का मानना है कि अगर उसके खाते में ये सीट आती हैं तो बिहार और पूर्वांचल के मतदाताओं को ज्यादा बेहतर तरीके से अपने साथ जोड़ने में सफल हो सकती है.
2020 में ऐसा रहा था इन दो सीटों पर JDU का प्रदर्शन
2020 में जेडीयू के शैलेंद्र कुमार ने इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें आप के संजीव झा के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था. संजीव झा को 62.81 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि शैलेंद्र कुमार को केवल 23.14 प्रतिशत वोट मिले थे. 2013 से संगम विहार सीट का प्रतिनिधित्व आप के दिनेश मोहनिया कर रहे हैं. 2020 में जेडीयू के शिव चरण गुप्ता ने यहां से चुनाव लड़ा था. दिनेश मोहनिया को 75,345 वोट मिले थे, जबकि शिव चरण गुप्ता केवल 32,823 वोट ही हासिल कर पाए थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: 'बीजेपी और AAP का एक ही काम, एक-दूसरे... ', संदीप दीक्षित का दावा