'8 फरवरी को दिल्ली में राम भक्तों की...', करावल नगर से प्रत्याशी बनाए जाने पर कपिल मिश्रा की हुंकार
Delhi Assembly Election 2025: करावल नगर से प्रत्याशी बनाए गए कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में सत्ता विरोधी लहर चल रही है. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें कपिल मिश्रा का भी नाम शामिल है. कपिल मिश्रा करावल नगर से प्रत्याशी बनाए गए हैं. कपिल मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र दिन करावल नगर की पुण्य भूमि से मुझे बीजेपी का प्रत्याशी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार. दिल्ली विधानसभा में इस बार भगवा लहराएगा. 8 फरवरी को दिल्ली में राम भक्तों की सरकार बनेगी.'
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ''दिल्ली में हम बदलाव करने जा रहे हैं. दिल्ली में सत्ता विरोधी परिवर्तन की लहर चल रही है. बीजेपी सरकार बनने जा रही है. बीजेपी दिल्ली में बड़ी जीते हासिल करने जा रही है. दिल्ली बदलाव को ओर है. दिल्ली केजरीवाल को बदलने जा रही है.''
करावल नगर में कपिल ने गिनाय मुद्दा
10 साल पहले करावल नगर से AAP उम्मीदवार और अब 10 साल बाद बतौर बीजेपी उम्मीदवार क्या मुद्दे हैं? इसका जबाव देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि ये परिवर्तन और बदलाव का चुनाव है. 10 साल का फेलियर अरविंद केजरीवाल पर भारी पड़ेगा. सत्ता विरोधी लहर है. 10 सालों में मुद्दे नहीं बदले, जिस CAG रिपोर्ट को लहराते हुए केजरीवाल राजनीति करते थे लेकिन वही CAG रिपोर्ट बता रही कि केजरीवाल सरकार ने 2 हजार करोड़ का घोटाला किया पानी गंदा, सड़के टूटी, हवा प्रदूषित 10 साल में दिल्ली एक इंच भी नहीं बढ़ पाई.''
मन के जहर को केजरीवाल ने निकाला - कपिल
बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर AAP नेताओं के सवाल उठाने पर मिश्रा ने कहा कि उनके पास रिपोर्ट कार्ड नहीं है. बीजेपी का उम्मीदवार नई दिल्ली और कालका जी में केजरीवाल और आतिशी को हरा रहा है. पूर्वांचल समाज के ऊपर जो केजरीवाल ने बोला वो उनके मन का जहर था और उसका आक्रोश है. राम भक्तों की सरकार दिल्ली में 8 तारीख को बनेगी.
कपिल मिश्रा ने कहा कि CAG की रिपोर्ट बोल रही है कि 2000 करोड़ का घोटाला किया है. आतिशी खुद को रिपोर्ट देंगी या CAG रिपोर्ट देगा कि सरकार ईमानदारी से चली या नहीं. पहले NRI और देश भर के लोग AAP को पैसा देते थे और आज मीडिया में आकर बोल रही क्राउड फडिंग करेंगी. ये इनकी दुर्गति है. ये लोग जनता से कट चुके हैं और पराजित हो चुके हैं.
वहीं राहुल गांधी की सीलमपुरी से दिल्ली चुनावी में एंट्री पर कपिल ने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली में सीलमपुरी,शाहीनबाग जाफराबाद ही जा सकते हैं. आज AAP और कांग्रेस को मुस्लिम वोट बैंक से ही मतलब है बाकी किसी से नहीं.
करावल नगर में मिलेगी रिकॉर्ड जीत- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने कहा, ''करावल नगर की जनता उत्साह में है और हम लोग करावल नगर से एक रिकॉर्ड जीत हासिल करने जा रहे हैं. दिल्ली में भी इस समय बदलाव की लहर है. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.''
नूपुर शर्मा को टिकट देगी बीजेपी- उदित राज
वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ बोलने वाले और दंगा भड़काने वाले कपिल मिश्रा को बीजेपी ने इनाम दिया है. दिल्ली में दंगा कपिल मिश्रा ने ही भड़काया था. अगली सूची में यह नूपुर शर्मा को भी टिकट दे सकते हैं. बीजेपी ऐसे ही उमीदवारों को टिकट देती है जो दंगा भड़काते हैं.''
उदित राज ने कहा, ''आम आदमी पार्टी जबसे दिल्ली में सरकार में आई है, दिल्ली में कोई विकास काम नहीं किया. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने दिल्ली को दलदल बना दिया है. जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तो खूब विकास के काम हुए थे.''
ये भी पढ़ें - Delhi Election 2025: दिल्ली में फर्जी दस्तावेजों से बनवा रहा था वोटर कार्ड, दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस