क्या दिल्ली में समय से पहले होंगे विधानसभा चुनाव? इलेक्शन कमीशन के इस निर्देश ने बढ़ाई हलचल
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में कराए जाने के आसार लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह चुनाव 2024 में भी कराया जा सकता है.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: क्या राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराए जाएंगे? दरअसल ऐसी अटकलें तब से लगनी शुरू हुई हैं जब से मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने एमसीडी से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने कहा है. 2020 में फरवरी में चुनाव हुए थे तो माना जा रहा था कि 2025 की शुरुआत में चुनाव होंगे लेकिन अब जल्दी चुनाव के आसार नजर आ रहे हैं.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्य़ालय ने एमसीडी को विधानसभा चुनाव के लिए नोएड अधिकारी नियुक्त करने कहा है. ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि कर्मचारियों को चुनाव संबंधी ट्रेनिंग देने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसका पालन करते हुए ट्रेनिंग शुरू भी कर दी गई है.
क्या 6-7 महीने पहले शुरू हो जाती है तैयारी?
अगर अगले साल चुनाव होने हैं तो इस लिहाज से चुनाव की तैयारियों के लिए 6-7 महीने का वक्त है लेकिन चुनाव की तैयारियां अमूमन इतने पहले नहीं की जाती है तो इस आधार पर भी माना जा रहा है कि चुनाव 2024 में ही हो सकते हैं. बता दें कि झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों के तबादले के निर्देश दे दिए थे. ऐसे में वहां चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द होने के आसार हैं.
जल्द चुनाव से किसे होगा फायदा?
उधर, दिल्ली में 2015 से आम आदमी पार्टी (AAP) है जिसके मुखिया अभी जेल में हैं. वहीं, उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है जबकि कांग्रेस से भी उसे टक्कर मिलेगी क्योंकि उसने चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. अगर चुनाव पहले होते हैं तो फिर यह आप के लिए भी एक चुनौती होगी क्योंकि इसे एंटी-इन्कंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है. हाल के समय में इसके शीर्ष नेताओं पर लगे आरोप और उनकी गिरफ्तारी का असर चुनाव में पड़ सकता है.
वहीं, लोकसभा चुनाव में भी यह कुछ खास करिश्मा नहीं कर पाई और जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ा वहां हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि पार्टी के लिए अच्छी बात यह है कि मनीष सिसोदिया जमानत पर बाहर आ चुके हैं जिससे इसकी चुनावी तैयारियों को धार मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Hindenburg Report: 'JPC से जांच कराओ वरना...', संजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना