Delhi Election 2025 Live: कांग्रेस ने जारी की 2 और उम्मीदवारों की लिस्ट, किसे मिला टिकट?
Delhi Election 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.
LIVE

Background
Delhi Assembly Election 2025: आप नेता गोपाल राय ने भरा नामांकन
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भी गुरुवार (16 जनवरी) को बाबरपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता काम की राजनीति को वोट देकर फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनायगी.
Delhi Assembly Election 2025: मनीष सिसोदिया ने भरा नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने इस विश्वास के साथ नामांकन दाखिल किया है कि जंगपुरा के लोग इस चुनाव में भी मुझ पर अपना आशीर्वाद बरसाएंगे. अगर मैं जंगपुरा से आप विधायक चुना जाता हूं तो मैं उनके (जंगपुरा के लोगों) भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम करूंगा.
Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने किया 2 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
कांग्रेस ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी को और रोहतास नगर से सुरेश वती चौहान को टिकट दिया है. पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
Parvesh Verma News: जूते पहनाने के वक्त नहीं थे उम्मीदवार- करीबी सूत्र
प्रवेश वर्मा के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं को अगर कोई सामान दिया तो वह कोई अपराध नहीं है. दूसरा तर्क ये है कि जिस दौरान प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को जूते पहनाए उस दौरान तक वह उम्मीदवार नहीं थे क्योंकि वह घटना नामांकन से पहले की थी.
Parvesh Verma News: प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर
नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. बुधवार (15 जनवरी) को नामांकन दाखिल करने से पहले वो वाल्मिकी मंदिर पहुंचे थे और वहां पर मौजूद महिलाओं को जूते बांटे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

