Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना का सोमवार (23 दिसंबर) से शुरू होगा. यहां 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं 2100 रुपये प्रतिमाह लेने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी.
साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग संजीवनी योजना के तहत निजी या सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली की सीएम आतिशी ने रविवार को इन योजनाओं का उद्घाटन किया.
'हर महीने देंगे 2100 रुपये'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (22 दिसंबर) को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "अभी पिछले दिनों हमने दो योजनाएं ऐलान की थीं. जिसमें एक महिला सम्मान योजना थी. हम जानते हैं कि हमारी माताएं-बहनें कितनी मेहनत करती हैं. अपना घर संभालती हैं. सुबह 4 बजे से रात को 10-11 बजे तक मेहनत करती हैं. बच्चे जो देश का भविष्य हैं, उनको अच्छे संस्कार देकर पालती हैं. उनमें से कई माताएं-बहने बाहर जाकर नौकरी भी करती हैं. उनकी सुविधा के लिए हम लोगों ने एलान किया था कि हम लोग 2100 रुपए हर महीने उनके अकाउंट में डलवाएंगे."
'बेटियों को पढ़ाई में मिलेगी मदद'
उन्होंने आगे कहा, "हमनें 12वीं तक शिक्षा फ्री की है, लेकिन पैसों की कमी के कारण उनका कॉलेज छूट जाता है. इस 2100 रुपये उनकी पढ़ाई पूरी होने में मदद मिलेगी. उन्हें आगे उच्च शिक्षा में भी मदद मिलेगी. जो गृहणियां हैं, उन्हें 2100 रुपये से अपने घर का खर्चा चलाने में मदद मिलेगी. क्योंकि केंद्र सरकार की नीतियों ने बहुत महंगाई कर दी है. कई महिलाएं के छोटे-छोटे शौक होते हैं. वह अपने लिए कभी-कभी अच्छा शूट या साड़ी भी ला सकती हैं."
'रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे फोन'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमनें जब से इस योजना का ऐलान किया है तब से बहुत फोन आ रहे हैं. हमारे पास इतने सवाल आ रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा. आज मैं ऐलान करना चाहता हूं कि रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होगा.
दिल्ली का वोटर आईडी जरूरी
पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, "मेरी सभी लोगों से एक ही विनती है कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का वोटर होना आवश्यक है. तो सब लोग अपने घर में अपना वोटर कार्ड तैयार रखें. जब हमारी टीम आए तो वोटर कार्ड तैयार रखना और दूसरा, वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें कि इन लोगों ने वोट कटवा तो नहीं दिया. ये लोग पूरी दिल्ली के अंदर बहुत बड़े पैमाने पर वोट कटवा रहे हैं. ये लोग नहीं चाहते हैं कि आप लोगों को किसी योजना का लाभ मिले."
ये भी पढ़ें
AAP की 'महिला सम्मान योजना' पर BJP ने उठाए सवाल, कहा- 'पंजाब में भी...'