राजौरी गार्ड टिकट मिलने पर बोले BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, 'जनता चाहती है कि...'
Delhi BJP Candidate List: बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा को विधानसभा का टिकट दिया है. टिकट मिलने पर सिरसा ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.
Delhi Poll 2025: मनजिंदर सिंह सिरसा को बीजेपी ने राजौरी गार्डन से प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि परिश्रमी कार्यकर्ताओं के बल पर राजौरी गार्डन में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से खुद को मुक्त करना चाहती है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिरसा ने कहा, ''यह साफ है कि दिल्ली की जनता इस बार बदलाव चाहती है. सकारात्मक बदलाव चाहती है. वह डबल इंजन सरकार के लिए बदलाव चाहती है. 12 साल से दिल्ली खराब स्थिति में है. लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है. सीवर ब्लॉक है. शहर में गंदगी है. यमुना की सफाई नहीं हो रही है. हर साल केजरीवाल केवल वादा करते हैं इसलिए लोग बदलाव चाहते हैं. जनता चाहती है कि केजरीवाल से जान छूटे.''
#WATCH | Delhi: On his candidature from Rajouri Garden Assembly Seat, BJP leader Manjinder Singh Sirsa says, "I am thankful to our leadership PM Modi, Home Minister Amit Shah and National President JP Nadda for showing faith in me. One thing is sure people want change and they… pic.twitter.com/DB3ApscxgN
— ANI (@ANI) January 4, 2025
केजरीवाल ने बेरहमी से दिल्ली को लूटा- सिरसा
सिरसा ने आगे कहा, ''जब जनता ये सरकार उखाड़ना चाहती है और नई सरकार जो बने, उसके लिए हम लोगों को मौका दिया. इसका मैं आभार जताता हूं. एक बात स्पष्ट है कि दिल्ली के लोग आप से निजात चाहते हैं. आप ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. केजरीवाल ने दोनों हाथों से बेरहमी से दिल्ली को लूटा और बर्बाद किया.''
परिवार को बचाने लोग बीजेपी को देना चाहते हैं वोट- सिरसा
बीजेपी नेता ने कहा, ''2013 में पहली बार केजरीवाल सीएम बने तो दिल्ली से एक प्लॉट बेचकर गुड़गांव में लोग तीन ले सकते थे. 12 साल में गुड़गांव ने तरक्की कर ली. गुड़गांव में प्लॉट लेना है तो दिल्ली का बेचकर नहीं ले सकते. इतना बर्बाद और पीछे कर दिया. एक माता जी मिलीं तो हमने पूछा कि हमें वोट देंगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से जान छुड़ाने के लिए वोट देंगे. अपनी जेनरेशन को बचाना है इसलिए हमें मोदी जी के साथ जाना है. वे परिवार की चिंता करते हुए भाजपा औऱ मोदी जी का साथ देना चाहते हैं.''
ये भी पढ़ें- अरविंदर लवली से लेकर कैलाश गहलोत तक, BJP ने दूसरी पार्टी से आए इन नेताओं को दिया टिकट