Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को हरा दिया है. AAP कितनी भी लिस्ट बना ले लेकिन दिल्ली की जनता पीएम नरेंद्र मोदी जी को देख रही है.
इससे पहले बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट बचाने चुनाव आयोग चले गए क्योंकि अब उनको दिल्ली की जनता पर विश्वास नहीं रहा.
मनोज तिवारी का अरविंद केजरीवाल पर तंज
मनोज तिवारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''अरविंद केजरीवाल किनका वोट बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वो है अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या. उनके लिए इतनी तेजी से ये चुनाव आयोग चले गए कि उनका वोट मत काटिए जो हमने फर्जी बना रखे हैं. नहीं कटना चाहिए. क्या यही तेजी अरविंद केजरीवाल तब नहीं दिखा सकते थे जब गलियों में महिलाएं शराब का दुकान खोलने का विरोध कर रही थीं.
'घुसपैठियों का सहारा लेकर सत्ता में बने रहना चाहते केजरीवाल'
उन्होंने सवाल पूछते हुए आगे कहा, ''क्या यही जल्दबाजी अरविंद केजरीवाल तब नहीं दिखा सकते थे, जब दिल्ली में हमारे बुजुर्गों के पेंशन बंद हो गए. क्या यही तेजी यमुना जी को साफ करने, गरीबों का राशन कार्ड बनाने, जहरीली हवा को साफ करने के लिए नहीं हो सकता? इसका कारण है कि इनका फोकस सिर्फ सत्ता में रहने के लिए इलीगल घुसपैठियों का सहारा लेना है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, ''तय आपको करना है. आप दिल्ली के मालिक हैं. एक-एक व्यक्ति मालिक है और तय भी आपको ही करना है.''
AAP ने 38 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी की
बता दें कि AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार (15 दिसंबर) को 38 उम्मीदवारों के नामों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी. इस लिस्ट के मुताबिक पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव मैदान में होंगी. दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट