BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान की मनोज तिवारी ने की निंदा, बोले- जल्द मांग लें माफी
Delhi Election 2025: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी डिबेट में आप विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया. अब इस पर मनोज तिवारी ने उनसे माफी की मांग की है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के एक बयान से नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूनावाला ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर दिल्ली में रह रहे लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया है. वहीं अब बीजेपी के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता के बयान की निंदा की है.
मनोज तिवारी ने बुधवार (15 जनवरी) को आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ शहजाद पूनावाला की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें (शहजाद पूनावाला) पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए.
Watch: BJP MP Manoj Tiwari says, "I want to address an objectionable statement made during a debate yesterday on a channel between BJP spokesperson Shehzad Poonawalla and Aam Aadmi Party spokesperson Rituraj Jha. I strongly condemn it. Regardless of provocation, we expect our BJP… pic.twitter.com/NhhAjYjpDm
— IANS (@ians_india) January 15, 2025
मनोज तिवारी ने की निंदा
बीजेपी सांसद तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए. मैं शहजाद पूनावाला द्वारा (टीवी कार्यक्रम में) कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं. कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी उम्मीद करती है कि उसके कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और मर्यादा बनाए रखें. पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है और मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें."
दिल्ली में बड़ी तादाद में रहते हैं पूर्वांचल के लोग
बता दें कि दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें
'हमें पांच साल तक दिल्ली की सेवा करनी है', संजय सिंह ने AAP प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार