वोटर्स के लिए MCD की अनूठी पहल, 5 फरवरी को पहले करें वोटिंग, फिर उठाएं 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' लाभ
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली नगर निगम की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' छूट का लाभ उठाने के लिए वोटर्स को अपनी अंगुली पर लगे स्याही का निशान दिखाना होगा.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए करोल बाग और रोहिणी जोन में अभिनव पहल शुरू की है. दोनों जोन ने मतदाताओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है.
दरअसल, करोल बाग जोन में एमसीडी की 500 से अधिक अतिथि गृह, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानें हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए एमसीडी ने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के मकसद से मतदाताओं को 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' देने की घोषणा की है. एमसीडी की इस योजना का लाभ वोट डालने वाले हर मतदाता उठा सकते हैं.
15 से 20 प्रतिशत की छूट
दिल्ली नगर निगम की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' छूट का लाभ उठाने के लिए वोटर्स को अपनी अंगुली पर लगे स्याही का निशान दिखाना होगा. करोल बाग जोन के जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शुरू की गई इस पहल के तहत मतदाताओं को अपनी तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाकर मतदान का प्रमाण दिखाना होगा.
'मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वोट अहम'
करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने इस पहल के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है. 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' के साथ, हम अधिक लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित करना हमारा मकसद है. मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वोट मायने रखता है. यह पहल मतदाताओं को उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देने का हमारा तरीका है."
रोहिणी जोन में 25 फीसदी की छूट
इसी प्रकार रोहिणी जोन ने अपने क्षेत्राधिकार में चुनिंदा खान-पान प्रतिष्ठानों, अतिथिगृहों और सिनेमाघरों में मतदाताओं के लिए 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है. बता दें कि रोहिणी जोन में करीब 29 प्रतिष्ठान यह छूट प्रदान करेंगे.
रोहिणी जोन एमसीडी के अफसर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को भी लक्षित करना है. वे अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर छूट का लाभ उठा सकते हैं.
कानून-व्यवस्था पर फिर AAP ने BJP को घेरा, पूछा, 'डबल इंजन की सरकारें क्यों हो रही फेल'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

