Delhi Election 2025: मीनाक्षी लेखी लड़ेंगी दिल्ली विधानसभा चुनाव? BJP में टिकट के दावेदारों में कई बड़े नाम
Delhi BJP Candidate 2025: दिल्ली में बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन में जुटी है जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं.
बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट इस सप्ताह के अंत में आ सकती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसदों और दिल्ली के पदाधिकारियों के नाम रेस में शामिल हैं. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति इस पर आखिरी फैसला करेगी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के एक नेता ने बताया कि शीर्ष दावेदारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी शामिल हैं जबकि प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी टिकट के दावेदार हैं. बता दें कि ये सभी बीजेपी के सांसद रहे हैं लेकिन इन्हें 2024 में लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन कृष्णा नगर तो मीनाक्षी लेखी कस्तुरबा नगर से टिकट चाहती हैं. बीजेपी नेता ने बताया कि शॉर्टलिस्ट किए गए संभावित उम्मीदवारों की सूची राज्य चुनाव समिति द्वारा तैयार की गई है और उम्मीदवारों की घोषणा इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव कराए जा सकते हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कमिटी की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
केजरीवाल के सामने होंगे प्रवेश वर्मा?
प्रवेश वर्मा का कहना है कि उन्हें नई दिल्ली सीट से राष्ट्रीय नेताओं ने तैयारी करने कहा है. इस सीट पर 2013 से अरविंद केजरीवाल चुनाव जीतते आ रहे हैं. दूसरी तरफ दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट का दावेदार माना जा रहा है. इसका प्रतिनिधित्व फिलहाल सीएम आतिशी कर रही हैं. आतिशी को आप ने दोबारा यहां से टिकट दिया है.
बीजेपी के ये दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी मांग रहे टिकट
टिकट की दौड़ में दिल्ली बीजेपी के कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मेयर भी शामिल हैं जबकि दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मालवीय नगर सीट से दावा कर रहे हैं. प्रदेश बीजेपी के एक और पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता नई दिल्ली सीट, पूर्व मेयर रवींद्र गुप्ता और जय प्रकाश सदर बाजार से दावा कर रहे हैं. इनके अलावा बीजेपी महासचिव विष्णु गुप्ता और राज कुमार भाटिया भी टिकट की मांग कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- क्रिसमस से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रूट पर नहीं होगी बसों की एंट्री