Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के करावल नगर से बीजेपी ने कपिल मिश्रा को टिकट दिया है. इससे करावल नगर से बीजेपी के निवर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट नाराज हैं और उन्होंने कहा कि पार्टी ने बहुत गलत निर्णय लिया है जिसका परिणाम 5 फरवरी को मिलेगी. कपिल मिश्रा भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं.
पीटीआई से बातचीत में मोहन सिंह बिष्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ''निश्चित रूप से पार्टी का जो निर्णय है वह बहुत गलत है. कपिल मिश्रा क्या है और कौन है, यहां की जनता अच्छी तरह से जानती है. करावल नगर के लोगों से मेरे पारिवारिक संबंध हैं. मैं उनको परिवार मानता हूं, परिवार के आधार पर विकास कार्य करता हूं. मैं एक ऐसा पत्र दिखा सकता हूं जिसमें विधानसभा में कहा गया है कि मोहन सिंह बिष्ट को विकास कार्य के लिए एक रुपया भी नहीं दिया गया.''
बीजेपी को दिख जाएगा परिणाम - मोहन सिंह बिष्ट
मोहन सिंह बिष्ट ने आगे कहा, '' करावल नगर में हर कोने में काम करते हुए नजर आएगा. ये मेरे संघर्ष का प्रतीक है. पार्टी ने निर्णय जरूर लिया है. इसका परिणाम आने वाले दिन में दिखेगा. करावल नगर का इतिहास दर्शाएगा कि जमीनी कार्यकर्ता का वजूद है या हवा हवाई है.''
क्या निर्दलीय लड़ेगे बिष्ट
मोहन सिंह बिष्ट ने कहा , ''बीजेपी सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा ,यह एक बहुत बड़ी गलती है. बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा यह तो समय ही बताएगा. मैं किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा. मैं कांग्रेस ज्वाइन नहीं करूंगा ,15 या 16 तारीख को मैं अपना नामांकन दाखिल कर दूंगा.''
कपिल मिश्रा के सामने हार चुके हैं मोहन बिष्ट
मोहन सिंह बिष्ट को पिछले चुनाव में 96,721 वोट मिले थे और उन्होंने आप के दुर्गेश पाठक को हराया था. 2015 में कपिल मिश्रा इसी सीट से आप के टिकट से निर्वाचित हुए थे. बीजेपी ने 2015 में भी मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया था. तब आप में रहे कपिल मिश्रा ने उन्हें बड़े अंतर से हराया था.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: 'अभी तक मेरी मां पर लगाए आरोप सिद्ध नहीं कर पाए', संदीप दीक्षित का AAP प्रमुख पर बड़ा आरोप