Delhi Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें पार्टी द्वारा कहा जा रहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो मुफ्त वाली सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी. आम आदमी पार्टी के इस दावे का खंडन करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा है कि द‍िल्‍ली में बीजेपी की सरकार बनने पर सभी मुफ्त योजनाओं का जारी रखा जाएगा.


बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि इसके साथ ही साथ केजरीवाल के 10 साल के शासन में दिल्ली के लोगों को पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट की अव्यवस्था से न‍िजात द‍िलाएंंगे. बीजेपी की सरकार में पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को बेहतर करेंगे.


'6500 बसें थी, अब यह संख्या घटकर सिर्फ 2500 है'
बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल की सरकार में पीने के पानी के लिए दिल्ली के लोगों को तरसना पड़ा. महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा तो दी गई, लेकिन, महिलाएं घंटों बस स्टैंड पर खड़ी रहती हैं लेकिन उन्हें बस नहीं मिलती है. क्योंकि दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त बुनियादी ढांचा नहीं है. जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तब 6500 बसें थी. लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 2500 रह गई है और वे पुरानी हो चुकी हैं और सुरक्षा कारणों से उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.


'जन आकांक्षाओं का होगा प्रतीक'
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के मेनिफेस्टो पर बीजेपी सांसद ने कहा है कि बीजेपी का संकल्प पत्र एक विस्तृत संकल्प पत्र होने के साथ ही जन आकांक्षाओं का प्रतीक होगा.


'बहानेबाजी को लोग नहीं चाहते हैं सुनना'
लोगों से मिल रहे सुझावों पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की झूठी घोषणाओं के बावजूद महिलाएं इस सरकार से असंतुष्ट हैं. महिलाएं फ्री बस को छलावा मानती हैं. सीवर-पानी की समस्या से दिल्ली की जनता परेशान हैं. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार में राजधानी विश्व स्तर की सिटी बनेगी. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बहाना बनाते रहे हैं कि उन्हें एलजी काम नहीं करने देते. केजरीवाल की इस बहानेबाजी को लोग सुनना नहीं चाहते हैं.


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: निचली अदालत के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका, 30 जनवरी को सुनवाई