Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इलेक्शन कमीशन ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी. वहीं, आज (शुक्रवार, 10 जनवरी) से उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 17 जनवरी तक चलेगी.
नामांकन के पहले दिन कुल 9 उम्मीदवारों ने अलग-अलग विधानसभा सीटों से अपना नामांकन दाखिल किया. इन 9 कैंडिडेट्स में 'राइट टू रिकॉल पार्टी' के 6, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और गरीब आदमी पार्टी के एक-एक कैंडिडेट शामिल हैं. इसके अलावा, एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया है.
20 जनवरी तक वापस ले सकते हैं नामांकन
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 10 जनवरी से शुरू हो गया है. नामांकन दर्ज करने का अंतिम दिन 17 जनवरी है. इसके बाद नामांकन मंजूर नहीं किए जाएंगे. इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख सोमवार, 20 जनवरी है. फिलहाल, आचार संहिता लागू है.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ पांच फरवरी को मतदान होंगे. सामान्य तौर पर मतदान प्रक्रिया सुबह 7.00 बजे से चालू हो जाती है जो शाम 5.00 से 6.00 बजे तक चलती है. वोट काउंटिंग की तारीख शनिवार, 8 फरवरी होगी. शनिवार की दोपहर होते-होते नतीजे सामने आने लगेंगे और फाइनल वोट काउंट शनिवार की शाम तक सामने आ जाएगा. इसी के साथ यह फैसला भी हो जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
दिलचस्प होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में काबिज रहने की कोशिश कर रही है तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस का प्रयास है कि सत्ता पर कमान हासिल की जा सके. सबसे दिलचस्प चुनाव नई दिल्ली विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित इस बार अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. वहीं, सीएम आतिशी के सामने बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें: AAP को मिल रहा इंडिया गठबंधन के दलों का समर्थन, अब दिल्ली कांग्रेस चीफ ने बताई 'अंदर की बात'