शादी के लिए पत्नी से BJP नेता प्रवेश वर्मा ने रखी थी 5 बच्चों की शर्त, खुद सुनाया किस्सा
Delhi Election 2025: बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो वह अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं. प्रवेश ने आप के आरोपों का जवाब दिया है तो वह साथ ही लगातार मीडिया से बात भी कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपने निजी जीवन के एक रोचक बात बताई.
न्यूज 18 इंडिया से बातचीत में बीजेपी ने प्रवेश वर्मा ने कहा कि ''मैंने पत्नी से कहा कि शादी की यह शर्त है कि पांच बच्चे चाहिए. उसने दो मिनट सोचा और फिर तैयार हो गई. मैं खुश हो गया क्योंकि इतनी ही शर्त थी.''
पांच बच्चे ना हो पाने का अफसोस
प्रवेश वर्मा ने कहा, ''मैंने कहा कि बड़ा परिवार होता है तो मुझे अच्छा लगता है. मेरे तीनों बच्चे सीजेरियन से हुए. मुझे हाल में बच्चों की डॉक्टर भी मिली. मैंने उनसे कहा कि आपने मेरा बड़ा नुकसान किया. मुझे पांच बच्चे चाहिए थे मेरा तीसरा बच्चा पैदा हुआ तो आपने कहा कि प्रवेश अब और नहीं, मैंने कहा कि अभी तो दो और चाहिए तो उन्होंने कहा नहीं. सीजेरियन में तीन ही पैदा होते हैं सीजेरियन में तीन से ज्यादा बच्चे नहीं होते.''
नई दिल्ली सीट से प्रवेश को मिल सकता है टिकट
बता दें कि प्रवेश वर्मा उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गए जब आम आदमी पार्टी ने उनपर पैसे बांटने के आरोप लगाए. उनके घर के बाहर आप की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया जिसपर उन्होंने चाय और बिस्किट ऑफर किया. प्रवेश वर्मा को बीजेपी ने लोकसभा का टिकट नहीं दिया था लेकिन माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें ना केवल टिकट दिया जाएगा बल्कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा जा सकता है.
दो बार के लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. अगर उन्हें नई दिल्ली सीट से टिकट दिया गया तो यहां मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि केजरीवाल, कांग्रेस के संदीप दीक्षित के अलावा वह इस सीट से बड़े उम्मीदवार होंगे.
ये भी पढ़ें- 'उनका वोट हम क्यों काटेंगे ये तो पारिवारिक लड़ाई...', संजय सिंह के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार