दिल्ली में चुनाव से पहले सियासत हुई तेज, फ्री इलाज की घोषणा पर क्या बोली बीजेपी और कांग्रेस?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की योजना की घोषणा की है.
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए फ्री इलाज की घोषणा की है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल दस साल से पूरे देश को बताते रहे हैं कि दिल्ली में सभी के लिए मोहल्ला क्लीनिक एवं अस्पताल में इलाज फ्री है, मेडिकल एक्स रे एवं टेस्ट सब फ्री हैं तो फिर आज उन्हें यह 60 प्लस बुजुर्गों को छलावा क्यों बेचना पड़ा है?
सचदेवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले और फिर अभी गत सप्ताह अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान भत्ते की घोषणा की, लेकिन आज तक एक रुपया किसी महिला को नहीं मिला. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने महिलाओं से फॉर्म भी भरवाए थे और 2024-25 के बजट में इसकी घोषणा भी की पर आज तक एक रुपया किसी महिला को नहीं मिला.
सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने में माहिर हैं. केजरीवाल ने दिल्ली से पहले 2022 में पंजाब की बहनों को महिला सम्मान भत्ते की स्कीम के सपने दिखाए पर आज तक लागू नहीं की और दिल्ली के 2024-25 के बजट में घोषणा की पर 9 माह तक उसका कैबिनेट नोट तक नहीं पास किया. जबकि, बीजेपी शासित मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा में ये मिल रहा है.
'हार के डर से खोल रहे हैं योजनाओं का पिटारा'
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के डर से अरविंद केजरीवाल महिला, बुजुर्ग, युवाओं और गरीब वर्ग के लोगों को लोकलुभावन स्कीम की घोषणा कर उन्हें भ्रमित कर रहे हैं. 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना देने का वादा सिर्फ चुनावी जुमला साबित होगा. इन 10 सालों में नियमित तरीके से पेंशन तक नहीं मिली है. लाखों की संख्या में बुजुर्ग आस लगाए बैठे रहते हैं पर उन्हें पेंशन मिलेगा लेकिन नहीं मिलती. नए लोगों का रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो रहा है. शीला दीक्षित वाली कांग्रेस सरकार के जमाने में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए शुरू किये गये कई स्कीम को उन्होंने बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: Dwarka News: दिल्ली के द्वारका में खुला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स, जानें खासियत