Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की ओर से ‘सीएम महिला सम्मान योजना’ पर जांच का आदेश देने पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि इस योजना को लेकर बीजेपी बुरी तरह से बौखलाई गई है. बीजेपी के नेताओं को हार नजर आ रही है, इसलिए वो ‘महिला सम्मान योजना’ को रोकने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. 


उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि बीजेपी ने इससे पहले भी इस तरह की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे. फ्री बस सेवा, फ्री पानी और फ्री बिजली नहीं योजना को बीजेपी नहीं रोक पाई."


प्रियंका कक्कड़ ने ये भी कहा, "दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की इन योजनाओं का सभी को लाभ मिला. महिला सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि भी महिलाओं को दी जाएगी. इस बार दिल्ली की जनता इतनी तेजी से ईवीएम का बटन दबाएगी की बीजेपी को करंट लगेगा."


'चौथी बार हार की संभावना से डरी BJP'


आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता के मुताबिक बीजेपी को अपनी हार साफ दिख रही है, इसलिए वे इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी ने जो सफलता हासिल की, वह दिल्ली में नहीं मिलेगी. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता विशाल भारद्वाज ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में 11,000 मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन पहले ही कर दिए थे. हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और इसे रोकने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त के आभारी हैं. 


कौन कटवा रहा वोटर लिस्ट से नाम?


आप प्रवक्ता के अनुसार अब यह बात सामने आई है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में संशोधन बंद होने के बाद बीजेपी ने नाम जोड़ने के लिए करीब 7,500 आवेदन और नाम हटाने के लिए करीब 5,500 आवेदन द‍िए हैं. चुनाव आयोग ने यह काम पहले ही पूरा कर लिया है. इतनी बड़ी संख्या में नाम जोड़ने और हटाने के आवेदन दाखिल करने वाले ये लोग कौन हैं?


दरअसल, दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह उनके लोगों का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है.


दिल्ली में वोटरों के नाम काटने और जोड़ने पर जमकर हो रही राजनीति, AAP और BJP में वार- पलटवार