Delhi Poll 2025: बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एकबार फिर दोहराया कि पहले कांग्रेस लालू यादव के बयान को लेकर उनसे माफी मंगवाए. उन्होंने कहा कि साधारण परिवार की महिला क्या महिला नहीं होती और जो करोड़पति खानदान की होती हैं केवल वही महिला होती है. अगर कांग्रेस गलती सुधारेगी तो हम भी सुधार लेंगे.
बिधूड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हेमा जी के बारे में कांग्रेस के शासन में मंत्री रहे लालूजी ने जो बयान दिया था, पहले वह माफी मांगें. प्रियंका गांधी एक वीआईपी खानदान से हैं, करोड़पति खानदान की महिला, महिला होती है और जनरल परिवार की हेमा मालिनी महिला नहीं हैं. एक खानदान विशेष से आना वाला राजकुमार होगा. गरीब परिवार की महिला, महिला नहीं, कांग्रेस लालू से माफी मगंवाए.''
पवन खेड़ा पर बिधूड़ी ने लगाए ये आरोप
रमेश बिधूड़ी ने आगे पवन खेड़ा पर हमला करते हुए कहा, ''पवन खेड़ा किस तरह की राजनीति करते थे. प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी को लेकर माफी मांगें. जिस प्रकार की भाषा इस्तेमाल करेंगे तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.''
कांग्रेस गलती सुधारे तो हम भी सुधार लेंगे - बिधूड़ी
लालू ने गलती की तो क्या आप भी गलती करेंगे? इस सवाल पर रमेश बिधूड़ी ने कहा, ''जब दो जगह विवाद पैदा होता है आपने गलती की आप रेक्टिफाई करे तो मैं भी कर लूंगा. इधर भी होगा.'' आप ने टिप्पणी की है कि बीजेपी और कांग्रेस महिला विरोधी है सांठगांठ है. इस पर बिधूड़ी ने कहा, ''महिलाओं के बारे में योजना बीजेपी लाई. हम झूठे आश्वासन और वादे नहीं करते.''
ऐसी नौटंकी करके वोट मांगेगी कांग्रेस- बिधूड़ी
बिधूड़ी ने कहा, ''कांग्रेस स्थिति स्पष्ट करे कि उनकी कैबिनेट में रहकर कितनी बार लालू से माफी मंगवाई. हेमा जी विशेष घराने की बेटी नहीं थी. कांग्रेस को हेमा मालिनी का याद नहीं आई. यह पाखंड है. भ्रष्टाचार किया है. जवाब है नहीं. वोट कैसे मांगेंगे. वोट ऐसे ही नौटंकी करके मांगेंगे. नेहरू परिवार ने 70 साल में देश को बर्बाद किया. इसने देश का विभाजन किया. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक समाज को बर्बाद किया.''
य़े भी पढ़ें- साउथ-वेस्ट दिल्ली पुलिस ने की बांग्लादेशी नागरिक की पहचान, FRRO की इजाजत के बाद किया डिपोर्ट