Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक और दल का समर्थन मिला है. हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 'आप' को समर्थन देने का ऐलान किया है. हनुमान बेनीवाल की 'आप' सांसद संजय सिंह से मुलकात हुई है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में हर कोई आम आदमी पार्टी की सरकार से खुश है. केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को उभरने नहीं देती. इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे फोन कर आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करूंगा और दिल्ली चुनावों में प्रचार करूंगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि दिल्ली चुनावों में आम आदमी का समर्थन करें."
कांग्रेस पर जमकर बरसे बेनीवाल
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी मिलीभगत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बीजेपी की शरण में हैं और दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर काम कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे ईडी, सीबीआई की छापेमारी नहीं चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने बीजेपी के साथ सांठगांठ कर ली है.
बेनीवाल ने ये भी कहा कि शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित इंडिया ब्लॉक के कई सहयोगियों ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है, जबकि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. बता दें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने की बात कही है.