Delhi Election 2025: दिल्ली में आज कांग्रेस जारी करेगी तीसरी गारंटी, बेरोजगारी भत्ते पर होगा बड़ा ऐलान?
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत पार्टी के इलेक्शन कैंपेन को धार देंगे. वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का भी ऐलान करेंगे.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता भी इस बार चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हैं. दिल्ली कांग्रेस के नेता आप और बीजेपी दोनों को अपने निशाने पर ले रहे हैं. इस बीच खबर यह है कि रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) बेरोजगारी भत्ता देने को लेकर दिल्ली कांग्रेस की तीसरी गारंटी का ऐलान दोपहर एक बजे करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को 2500 रुपये देने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. कांग्रेस ने इस स्कीम को 'प्यारी दीदी योजना नाम दिया है.
CAG रिपोर्ट जारी करने से क्यों बच रही AAP?
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी को निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पुरानी शराब नीति में अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने से बच रहे हैं. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आप सरकार ने शराब डील में करोड़ो रुपये का भ्रष्टाचार किया है.
उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में जितने काम हुए, वो किसी भी सरकार ने अब तक नहीं किया. इस बार दिल्ली की जनता आप को सबक सिखाएगी. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड भी आप की तरह खराब है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी 10 साल बाद दिल्ली विधानसभा का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ती हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर अपने प्रत्याशी कर दिए हैं. शेष सीटों पर जल्द उम्मीदवार घोषित होने के संभावना है.