Delhi News: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने यह दावा किया कि अगर अरविंद केजरीवाल दोबारा सीएम बन भी गए तो वह सुप्रीम कोर्ट की बेल की शर्तों के अनुसार कोई योजना लागू नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आम आदमी पार्टी को यह साफ करना चाहिए कि केजरीवाल की जगह कोई और सीएम बनाया जाएगा या नहीं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा, ''ये तो चुनावी घोषणाएं हैं. अगर आप सरकार में हो तो पहले क्यों नहीं किया. आज क्यों कर रहे हो. खासकर आप किसी नई परियोजना की बात करो कि 100 सड़कें बनाई तो 50 और बनाएंगे. 100 स्कूल बनाए और 20 बनाएंगे. हमने 10 अस्पताल बनाए और पांच और बनाएंगे. लेकिन जो राहत के काम हैं वे अब तक क्यों नहीं हुए.''
डेढ़ साल तक केजरीवाल ने कुछ काम नहीं किया - संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं. पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा, ''काम अब तक क्यों नहीं किए. पहले तो जेल चले गए. एक डेढ़ साल काम नहीं किया. इस्तीफा देकर काम क्यों नहीं किया. जब सुप्रीम कोर्ट ने बेल दी कि सीएम रहकर काम नहीं कर सकते तो इनको लगा कि सीएम रहेंगे तो पंगु सीएम रहेंगे तो इस्तीफा देकर आतिशी को पद दे दिया."
सीएम बनने पर कुछ लागू नहीं कर पाएंगे केजरीवाल - संदीप दीक्षित
उन्होंने आगे आप सरकार से सवाल करते हुए कहा, ''मैं तो इनसे ये भी पूछना चाहता हूं कि ये 'फिर लाएंगे केजरीवाल' कह रहे हैं तो साफ है कि उनको सीएम बनाएंगे. हालांकि वे चुनाव नहीं जीतेंगे. फिर भी अगर सीएम बन गए तो फाइल साइन नहीं कर पाएंगे. स्कीम की बात कर रहे हो वह नहीं ला पाओगे, एक रुपया भी नहीं बांट पाओगे. जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आप फाइल नहीं साइन कर सकते. आप सरकार की मीटिंग में नहीं जा सकते. वह यह कह दें कि मैं सीएम नहीं रहूंगा कोई और आम आदमी पार्टी का कोई और बनेगा. इसे स्पष्ट करें क्योंकि अगर आप सीएम बनेंगे तो आप एक भी चीज लागू नहीं कर पाएंगे.''
ये भी पढ़ें - दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, 26 मामलों में वॉन्टेड कुख्यात 'घुस्कू' चढ़ा हत्थे, ये सामान हुआ बरामद