Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने मंगलवार (31 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के आरोप आधारहीन हैं. उन्होंने दोनों से पूछा है कि आपने तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार को बदनाम किया, लेकिन 10 साल तक सरकार चलाने के बाद भी बिजली मीटर की जांच क्यों नहीं हुई? आपने बिजली कंपनियों से सवाल क्यों नहीं पूछे?


उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराऊँगा . दस करोड़ हर्जाना मांगूंगा. पांच करोड़ रुपये यमुना सफाई और पांच करोड़ रुपये हवा साफ करने के लिए दूंगा.


संदीप दीक्षित ने कहा कि 10 से12 बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन सरकार में आने के बाद भी एक सबूत नहीं दिया.


AAP नेताओं ने लगाए थे ये आरोप 


आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव बाद दिल्ली की महिलाओं को सम्मान राशि देने के मसले पर उन्होंने कहा कि मैंने रजिस्ट्रेशन अभियान के खिलाफ एलजी से शिकायत की थी. मैंने, अपने पत्र में दिल्ली में अपने आवास के बाहर ‘पंजाब सरकार' के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कर्मियों से जुड़े ‘आधिकारिक वाहन' अक्सर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं उन पर निगरानी के संकेत हैं. 


उसके बाद सीएम आतिशी ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उन पर बीजेपी से धन लेने का आरोप लगाया था.


'अरविंद केजरीवाल को दी बहस की चुनौती' 


आम आदमी पार्टी सरकार को लेकर केजरीवाल के दावों पर सवाल उठाते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि वह आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि वो आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बहस की चुनौती देते हैं.


दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले ध्यान दें! न्यू ईयर पर इस स्टेशन से रात में नहीं होगी Exit की इजाजत