Delhi Election 2025: 'बीजेपी के मंत्री EC की आंखों में झोंक रहे हैं धूल', संजय सिंह का बड़ा आरोप
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के मुताबिक बीजेपी (BJP) वोटर लिस्ट में घोटाला कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री और सांसद इस घोटाले में शामिल हैं.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार (11 जनवरी) को पीएम मोदी के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग के आंख धूल झोंक रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं. फिर भी मई से लेकर जनवरी तक 8 महीने से सांसद का बंग्ला कब्जा करके बैठे हैं. उन्होंने अपने इस बंग्ले पर 33 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है.
गाली गलौज पार्टी द्वारा बड़े स्तर पर दिल्ली की वोटर लिस्ट में की जा रही धांधलियों के बहुत बड़े सबूत देश के सामने रख रहे हैं AAP राजयसभा सांसद @SanjayAzadSln जी | LIVE https://t.co/m6uftWq9Tc
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
इसके अलावा, बीजपी सांसद सीपी जोशी ने 14 विंडसर प्लेस नई दिल्ली के पते पर 28 वोट अपने घर पर बनवाने की एप्लिकेशन चुनाव आयोग को दी है. बीजेपी की ओर से गोल मार्केट पोस्ट ऑफिस के पास से 44 वोट, वीपी हाउस के 1 फ्लैट पर 24 वोट, मीना बाग में 24 वोट, महादेव रोड में सासंद के आवास पर 22 वोट, और नवरंग हाउस के छोटे से पते पर 23 वोट बनाने की एप्लीकेशन दिलवाई गई है.
'वोटर लिस्ट में तब्दीली बीजेपी की साजिश'
संजय सिंह के मुताबिक बीजेपी वोटर लिस्ट में घोटाला कर रही है. बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद इस घोटाले में शामिल हैं. मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंक रहे है.
'मानहानि मामले फंस गए संजय सिंह'
वहीं, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत द्वारा कैश-फॉर-जॉब घोटाले मामले में 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करने पर संजय सिंह उनके खिलाफ कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. दरअसल, इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने गोवा की एक अदालत में कहा था कि वे मानहानि केस की अगली सुनवाई तक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत के खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे.
संजय सिंह के इस रुख पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने संजय सिंह पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में संजय सिंह बुरी तरह से फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रति व्यक्ति आय के मामले में कितने नंबर पर है दिल्ली? विधानसभा चुनाव के बीच जानें सरकार के आंकड़े