Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:  दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि हम चुनाव मुद्दों पर लड़ रहे हैं, लेकिन बीजेपी चुनाव मुख्यमंत्री आवास पर लड़ रहे हैं. दिल्ली में चुनाव सिर्फ बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. सौरभ भारद्वाज ने साथ ही दावा किया कि संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) और अलका लांबा वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.


सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कांग्रेस जो कर रही है, वह गलत कर रही है इसलिए इंडिया गठबंधन के दलों को लग रहा है कि हमारा साथ देना चाहिए. कांग्रेस के इस गलत निर्णय पर इसके बड़े नेता भी साथ दे रहे हैं.  संदीप दीक्षित और अलका लांबा चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, वह केवल हमारा वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस केवल आम आदमी पार्टी को हराने और बीजेपी को जिताने के लिए चुनाव लड़ रही है."


नई दिल्ली और कालकाजी सीट पर दिलचस्प मुकाबला


बता दें कि इंडिया गठबंधन की सहयोगी टीएमसी ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. इंडिया गठबंधन का घटक होने के बावजूद कांग्रेस और आप दिल्ली चुनाव में एक दूसरे के आमने-सामने है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने संदीप दीक्षित तो सीएम आतिशी के सामने अलका लांबा को उतारा है. नई दिल्ली और कालकाजी सीट पर मुकाबला दिलचस्प है क्योंकि बीजेपी ने केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा और आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है.


उधर, आम आदमी पार्टी सीएम आवास के मुद्दे पर बुरी तरह से घिरी हुई है. पहले बीजेपी यह मुद्दा जोर-शोर से उठाती रही है और अब कांग्रेस ने भी आप पर आरोपों की बौछार कर दी है. संदीप दीक्षित हों या फिर अलका लांबा दोनों ही आरोप लगा रहे हैं कि जनता के पैसे का इस्तेमाल अस्थायी आवास को सजाने में किया गया.


ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: BJP के साथ दिल्ली में चुनाव लड़ेगी JDU, पूर्वांचली बहुल इन सीटों पर कर रही दावेदारी