Delhi Election 2025: दिल्ली में झुग्गी पॉलिटिक्स को लेकर घमासान जारी है. बीजेपी नेता लगातार झुग्गी वालों के बीच रात गुज़ार रहे है. ऐसे में आम आमदी पार्टी बीजेपी पर सवाल उठा रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने झुग्गियों में रह रहे गरीब मतदाताओं पर डोरे डालने शुरू कर दिये. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी वाले झुग्गी वालों के घर आ रहे हैं. तीन महीने बाद यही लोग झुग्गियों को तोड़ देंगे.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगपुरा में सुंदर नर्सरी की झुग्गियों में भी जाकर सोए थे और तीन महीने बाद इन्होंने सारी झुग्गियां तुड़वा दीं. पिछले पांच साल में इन्होंने ढेरों झुग्गियां तोड़ी हैं और अब ये लोग झुग्गियों में आकर सो रहे हैं. अब ये रोज आएंगे और आपको कपड़े समेत कई समान बांटेंगे. आप ले लेना, लेकिन इनको वोट मत देना.


चुनाव से पहले झुग्गी पॉलिटिक्स जारी


त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को अरविंद केजरीवाल संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजकल बीजेपी को झुग्गीवाले याद आ रहे हैं. पिछले पांच साल में इन्होंने जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, भगवान ही देख रहा है. इन्हें क्या लगता है, जनता बेवकूफ है? झुग्गीवाले समझ लें, जिन झुग्गियों में ये आज सो रहे हैं, तीन महीने बाद उन्हीं झुग्गियों को तुड़वाएंगे. उन्होंने पूछा कि जब दिल्ली में झुग्गियां टूट रही थीं, तब ये लोग कहां थे? पिछले पांच साल में इन्होंने 48 झुग्गियां तुड़वाने की कोशिश की, 37 को कोर्ट से बचाया. 11 झुग्गियां नहीं बचा पाया, क्योंकि बिना नोटिस रातों-रात आकर तोड़ दी गई. 


बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल बरसे


आप संयोजक ने कहा कि बच्चे रो रहे थे, महिलाएं गिड़गिड़ा रही थीं, तब ये लोग कहां थे? उन्होंने लोगों को सावधान किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे रविवार को पता चला कि शकूर बस्ती में ये लोग कपड़ें बांटकर आए हैं. अब ये लोग हर झुग्गी में सामान बांटेंगे. 


ये भी पढ़ें-


राघव चड्ढा के सरकारी बंगले के आंवटन का मामला, दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस ने खुद को किया अलग