Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच दिल्ली आबकारी नीति मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. नए सिरे से इस पर चर्चा एलजी द्वारा ईडी को  इस मामले में मुकदमा चलाने की इजाजत देने के साथ शुरू हुई है. इस बीच दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के ऐलान पर बड़ा बयान दिया है. 


उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री महिलाओं के साथ धोखा क्यों कर रहे हैं? दिल्ली के रोहिणी सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "अरविंद केजरीवाल समझ नहीं आ रहा है वो क्या करें? उन्होंने पिछले 10 सालों में महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अपने घर में मारपीट करवाई. उनके विधायकों ने अपनी पत्नियों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया." 






10 साल तक क्यों नहीं किया कुछ?


बीजेपी नेता ने आगे कहा, "अब वे झूठ बोल रहे हैं और महिलाओं की भावनाओं से खेल रहे हैं. अगर वे वाकई महिलाओं के लिए कुछ करना चाहते थे तो उनके पास 10 साल थे. अब वे महिलाओं के साथ धोखा क्यों कर रहे हैं.? दिल्ली की एकमात्र समस्या आम आदमी पार्टी की सरकार है."


'कानून की नजरों से बच नहीं सकते पूर्व CM'


इससे पहले एलजी विनय सक्सेना द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी को मुदकमा चलाने की इजाजत देने पर कहा था कि आप प्रमुख कानून की नजरों से बच नहीं सकते. ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि इस मामले में साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई. इसके बदले शराब कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया. 


उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली आबकारी नीति को जिस कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई, उसकी अध्यक्ष खुद तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल ने की थी. उस बैठक में शराब के ठेकेदारों का बढ़ाकर 2 से 12 फीसदी करने का निर्णय लिया गया था. 


बच्चों की कला के कायल हुए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, सरकारी स्कूलों का जिक्र कर क्या कहा?