दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने AAP को घेरने की शुरू की तैयारी, आरोप पत्र समिति की बैठक में बनी रणनीति
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार (24 नवंबर) को 'आरोप पत्र समिति' की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है.
![दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने AAP को घेरने की शुरू की तैयारी, आरोप पत्र समिति की बैठक में बनी रणनीति Delhi Assembly Election 2025 Vijender Gupta BJP Aarop Patra Committee Meeting Attack On AAP Arvind Kejriwal ANN दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने AAP को घेरने की शुरू की तैयारी, आरोप पत्र समिति की बैठक में बनी रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/5f4efc3e6d2b765c4bbb9932124f80e91732469716475957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों तैयारियों में लग गई हैं. हर पार्टी के खेमा में बैठकों का दौर जारी है, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. रविवार (24 नवंबर) को दिल्ली बीजेपी के 'आरोप पत्र समिति' की बैठक हुई. इसमें आम आदमी पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करने पर चर्चा हुई.
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से जो दावे और वादे दिल्ली की जनता से किए गए हैं, उसे लेकर बीजेपी की ओर से यह आरोप पत्र तैयार किया जाएगा. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को हुई 'आरोप पत्र समिति' की बैठक की अध्यक्षता की.
दिल्ली में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा- विजेंद्र गुप्ता
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ''दिल्ली में भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी के पूरे नहीं किये गए कामो को हम जनता के बीच लेकर जाएंगे.'' बीजेपी की आरोप पत्र समिति की तरफ से दिल्ली में टूटी सड़कें, पीने का पानी, बिजली जैसे मुद्दों पर भी घेरने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
आरोप पत्र में क्या-क्या मुद्दे?
सूत्रों के मुताबिक आरोप पत्र में यमुना की साफ-सफाई, शराब नीति और दिल्ली सरकार के मंत्रियों का जेल में जाना जैसे मुद्दे शामिल होंगे. आरोप पत्र को BJP हर विधानसभा में जनता के बीच लेकर पहुचेंगी. आरोप पत्र समिति में विजेंद्र गुप्ता, आरपी सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, राजा इकबाल सिंह, रमेश बिधूड़ी समेत कई अन्य नेता शामिल रहे.
दिल्ली में चुनाव को लेकर हर पार्टी के खेमे में खूब जोश नज़र आ रहा है, यही वजह है कि एक तरफ बीजेपी आरोप पत्र समिति की बैठक कर रही है जिसको लेकर आगे की रणनीति तैयार होगी तो वहीं परिवर्तन यात्रा की तैयारी भी चल रही है. आम आदमी पार्टी भी लगातार जनता के बीच अपने कामों को लेकर जा रही है और कांग्रेस की तरफ से भी न्याय यात्रा के ज़रिए लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Election 2025: 'बीजेपी समझ चुकी है वो दिल्ली में...', देवेंद्र यादव का बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)