Delhi Election 2025: प्रवेश वर्मा का निशाना, 'अपने आप को दिल्ली का मालिक कहने वाले...'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को धोखेबाजी करने में भी शर्म नहीं आती है.
Delhi Polls 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट से नाम काटने और जोड़ने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ी है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में अपनी जमीन खिसकती देख अरविंद केजरीवाल अब वोटर लिस्ट पर रो रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल को धोखा करने में भी शर्म नहीं- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा, ''पहले वो ईवीएम पर रोते थे. मकान नंबर जीरो है और पचास से ज्यादा वोटर्स हैं. ASD यानी Absent Shifted and Dead वोटर हटने चाहिए. हम भी मंत्र सिद्ध करके बैठे हैं. भूत भगाने का मंत्र हमें आता है.''
बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को घेरा
बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने भी अरविंद केजरीवाल को घेरा है. उन्होंने कहा, ''अपने आप को दिल्ली का मालिक कहने वाले अरविंद केजरीवाल का हम पर्दाफाश कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में चालीस हजार वोटर कहीं से कम हो जाते हैं और नए वोटर 22000 जुड़ने के बाद 61000 वोट कट गए. अरविंद केजरीवाल ने कभी नहीं बताया कि ये कैसे हो गया है?"
हर महीने वोटर लिस्ट से एक हजार नाम कट जाते हैं- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, ''दिल्ली विधानसभा में हर महीने वोटर लिस्ट से एक हजार नाम कट जाते हैं. AAP की टीम लगातार ध्यान देकर बीजेपी के वोटर का नाम कटवा रही है. पिछले पांच साल से ये हो रहा है. मकान संख्या जीरो में 144 लोग रहते हैं. ये कैसे संभव है? ये लोग आते थे और वोट डाल के फिर कहीं चले जाते हैं. नई दिल्ली विधानसभा में ये कैसे जीत रहे हैं, ये अब दिखाई दे रहा है. ऑनलाइन होने वाले आवेदन में वो रेंट एग्रीमेंट के कागज गलत देते हैं.''
ये भी पढ़ें: 'उनका वोट हम क्यों काटेंगे ये तो पारिवारिक लड़ाई...', संजय सिंह के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार