Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच केंद्रशासित प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेता राघव चड्ढा और संजय सिंह पर चुनाव अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया है. वीरेंद्र सचदेवा का यह बयान नई दिल्ली जिला चुना अधिकारी द्वारा दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखे जाने के बाद सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीरेंद्र सचदेवा के हवाले से बताया है कि आप नेताओं ने मताता सूची से नाम हटाने व जोड़ने के मसले पर अधिकारियों को धमकी दी है.
वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ऐसा कर लोकतंत्र की हत्या की साजिश कर रहे हैं. दिल्ली की सीएम आतिशी ने चुनाव अधिकारी को अपने दफ्तर में इस मसले पर बातचीत के लिए भी बुलाया था.
'चुनाव आयोग का काम होता है प्रभावित'
वहीं, इस मसले पर मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में जब आप नेता अपने हिसाब से सूचना मांगते हैं तो इससे चुनाव आयोग का काम प्रभावित होता है, जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता.
दरअसल, नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि आप नेता बार-बार उनके दफ्तर में आकर वोटर लिस्ट को लेकर शिकायत करने वालों के बारे में निजी सूचना मांगते हैं. चुनाव आयोग के नियमों के लिहाज से ऐसा करना सही नहीं है.
आप नेताओं को सूचना न देने के बाद सीएम जीएनसीटीडी ने अपने दफ्तर में बिना किसी तय एजेंडे के बैठक के लिए बुलाया. जबकि मतदाता सूची को लेकर बैठक हो चुकी है. नई दिल्ली जिले के चुनाव अफसर ने इस बारे में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से जरूरी मार्ग निर्देशन करने का अनुरोध किया है.
सीएम आतिशी ने सीईओ दिल्ली को लिखे अपने पत्र में कहा था कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पिछले कुछ दिनों के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का काम हुआ है. 29 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 के दौरान फॉर्म 6 के 13,276 और फॉर्म 7 के 6,166 आवेदन आवेदन दिए गए. इसके बारे में जरूरी जानकारी मुहैया कराएं.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़े पैमाने पर मदाता सूची में वोटर्स के नामों को जोड़ने और हटाने को लोकर घोटाला हो रहा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट र टोटल मतदता 1,06 हजार 873 हैं.
दिल्ली में आज हो सकता है चुनाव की तारीख का ऐलान, ऐसे रहे थे 2020 में चुनावी नतीजे