Delhi Election 2025: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने वोटर लिस्ट मामले में अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले लाखों की संख्या में वोट कैसे बढ़ रहे हैं ? एक भी फर्जी मतदाता वोट डालेगा तो जेल जाएगा. पूरी जांच पड़ताल इस बात की होनी चाहिए, इसमें अरविंद केजरीवाल की सरकार शामिल है. 


संजय सिंह की पत्नी के वोट कटने के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''भाभी जी का वोट बीजेपी क्यों कटवाएगी? मधु और सुरेश दो लोगों ने वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी थी. इसके बारे में पता करें इनका पारिवारिक झगड़ा है. अगर इन दोनों का संबंध आपसे नहीं है तो आप क्या कहेंगे? भाभी जी से पूछिए कि मधु और सुरेश कौन है?''


वीरेंद्र सचदेवा ने वोटरों का रखा आंकड़ा


वीरेंद्र सचदेवा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल  और उनकी आम आदमी पार्टी किस हद तक निचले स्तर तक जा सकती है उसकी एक बानगी हम आपको दिखाते हैं. सचदेवा ने कहा, ''2015 का विधानसभा चुनाव होता है, तब मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 33 लाख थी जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव से 14 लाख से ज्यादा थे. 14 लाख लोग अचानक से कहां से आ गए?'' 


पांच महीने में कैसे बढ़ गए 9 लाख वोटर - वीरेंद्र सचदेवा


उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटरों की संख्या 1.39 करोड़ थी. पांच साल में केवल पांच लाख बढ़े हैं. 2020 विधानसभा का चुनाव होते ही यह संख्या 1.48 लाख हो जाते हैं. पांच महीने में 9 लाख संख्या बढ़ गई. 2024 लोकसभा 1.53 लाख मतदाता हैं तो वही खेल खेला जा रहा है. जो लोग दिल्ली के मतदाता नहीं है जिनकी मृत्यु हो गई है या जो लोग दिल्ली के निवासी नहीं हैं उनके वोट क्यों बन रहे हैं. चार अभियुक्त पकड़े गए हैं और एफआईआर दिल्ली के निर्वाचन आयोग ने की. ये लोग नकली दस्तावेज के आधार पर ये वोट बना रहे थे. 


बीजेपी से क्या मुकाबला करेगी आप- वीरेंद्र सचदेवा


चेहरे और विजन पर बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''चेहरे का अभाव है तो वह आम डमी पार्टी है. बीजेपी का चेहरा कमल का फूल है. आप के पास तो वह चेहरे हैं जिनके ऊपर दलाली, रंगबाजी के आरोप हैं. अरविंद केजरीवाल का विज़न गंदा पानी जिससे 20,000 लोग एक साथ मरते हैं. आप भारतीय जनता पार्टी के विजन से क्या मुकाबला करोगे.  नरेंद्र मोदी की विकास की बयार 10 साल से बह रही है.''


ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को वोट देंगे कारोबारी? जानें क्या है उनका मूड