Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके लिए एक सीट महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि हर एक सीट महत्वपूर्ण है. सचदेवा का कहना है कि सभी 70 सीटें उनकी प्राथमिकता हैं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "पार्टी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. मुझे 70 सीटों पर चुनाव लड़ना है. मेरे लिए कोई एक सीट महत्वपूर्ण नहीं है, सभी 70 सीटें मेरी प्राथमिकता हैं."
यमुना को लेकर साधा निशाना
इसके अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को यमुना की सफाई को लेकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "मां यमुना की क्या हालत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हम स्वच्छ यमुना के विचार को लेकर आगे बढ़ेंगे. पार्टी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है."
इससे पहले शुक्रवार (3 जनवरी) को प्रधानमंत्री ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को 'आपदा' सरकार करार दिया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक ठीक से नहीं दे रही है.
'दिल्लीवासियों को हो रही परेशानी'
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा, "इसके चलते लाखों दिल्लीवासियों को बहुत परेशानी हो रही है. घर बनाने में लाखों रुपये लगाने के बाद भी अगर सीवर ना हों, नालियां टूटी हों, गली में गंदा पानी बहता हो तो दिल्ली के लोगों का दिल दुखना बहुत स्वाभाविक है."
'दिल्ली के लोगों के साथ किया विश्वासघात'
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "जो लोग दिल्ली के लोगों से विश्वासघात करके, झूठी कसमें खा कर अपने लिए शीश महल बनवा लेते हैं. जब यह आपदा जाएगी, बीजेपी आएगी तो इन सारी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा."
ये भी पढ़ें
'निराधार आरोप लगाने से फायदा नहीं', पीएम मोदी के बयान पर बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज