Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की राजनीति में मतदाता सूची से नाम कटवाने और जुड़वाने को लेकर ​आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है. सोमवार को इस मसले पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने के मसले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं, केंद्रीय मंत्री पुरी को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं. 


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा, "मैं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूं. उनके पास इस बात का पूरा डेटा है कि उन्होंने रोहिंग्याओं को कहां और कैसे बसाया है- उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी थी. हरदीप सिंह पुरी और अमित शाह के पास इस बात का पूरा डेटा है कि उन्होंने रोहिंग्याओं को कहां और कैसे बसाया है."






क्या आपको लगता है रोहिंग्याई BJP को वोट देंगे?


 अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आप प्रमुख पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "ये वही (अरविंद) केजरीवाल और आप वाले हैं, जो कह रहे थे कि हम (बीजेपी) वाले रोहिंग्याओं को लाए हैं. क्या आपको लगता है कि वे (रोहिंग्या) किसी भी परिस्थिति में बीजेपी को वोट देंगे? आप वालों ने वोट के लिए उन्हें दिल्ली में बसाया है. लोकतंत्र के लिए बेहतर होगा कि उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए जाएं." 


केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा, "दिल्ली के चुनावी नतीजे हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे ही होंगे." उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मेरा पुराना ट्वीट दिख गया, लेकिन महज कुछ ही घंटे बाद उसका clarification नहीं दिखा. 


केंद्रीय मंत्री का कहना है ​कि आप नेता अभी तक ऐसा कोई रोहिंग्या नहीं ला पाए जिसको कहीं कोई मकान मिला हो. खैर, दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने की मंशा रखने वाले, शराब घोटाले में जेल जा चुके और सीएम आवास बनवाने वाले केजरीवाल का कुछ ऐसी ही बेबुनियाद बयानबाजी कर पलटने और कोर्ट में माफी मांगने का इतिहास रहा है.


मनोज तिवारी और अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे संजय सिंह, क्या है विवाद?