Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में शुरुआती दौर का मुकाबला नजर आ रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी पत्ते खोल दिए हैं जिसमें 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची के साथ ही दिल्ली में अपनी मेनिफेस्टो से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं भी कर दी.


लेकिन बीजेपी की तरफ से ना तो अभी तक कोई बड़ी घोषणा की गई है और ना ही अभी एक भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई ऐसे में लगातार बीजेपी से सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन हर सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है कि वक्त आने पर वह सभी चीजों की घोषणा करेगी और बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार भी बनाएगी. दिल्ली में 1100 से ज़्यादा झुग्गीयो में रविवार को बीजेपी की नेताओ ने पहुंच कर लोगो को पार्टी के साथ जोड़ने को कोशिश की.


'दिल्ली में एक बड़ा वोट बैंक झुग्गी में रहने वाले लोगों का है'


दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ो में हर वर्ग के लोगों को साधने के लिए चुनावी माहौल में लोगों से मिलने के साथ ही, अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों और कामों पर सवाल खड़े कर रही है. दिल्ली में एक बड़ा वोट बैंक झुग्गी में रहने वाले लोगों का है. एक वक्त में यह वोट बैंक कांग्रेस का हुआ करता था जो पिछले कुछ सालों से आम आदमी पार्टी की तरफ पूरी तरह से शिफ्ट हो गया है.


अब इसी वोट बैंक में सेंध मारने के के लिए बीजेपी पूरी कोशिश में लगी हुई है. बीते काफी दिनों से बीजेपी के प्रतिनिधियों की तरफ से झुग्गियों में रात्रि प्रवास किया जा रहा है. इस रात्रि प्रवास के जरिए बीजेपी के नेता झुग्गी वालों का दिल जीतना चाहते है.


रविवार को राजीव कैंप झिलमिल इलाके में पहुंचे थे वीरेंद्र सचदेवा


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार रात को राजीव कैंप झिलमिल इलाके में रात्रि प्रवास किया, जहां उन्होंने लोगो से मिलकर उनकी समस्याए जानी और साथ ही अपने मैनिफेस्टो में उनके लिए बेहतर ज़ीवन स्तर के लिए योजना देने के संकेत दिये. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा की, इन लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को ज्यादा अच्छे से समझा जा सकता है इसलिए इन लोगों के साथ हूं, उनके बीच हूं.


इनका दर्द समझना है तो उनके साथ रहना होगा. सुविधाओं के नाम पर यहां से धोखा और छल है. हमने लोगों को आश्वासन दिया है कि जहां झुग्गी है उसको पक्का किया जाएगा.  जीवन का स्तर कैसे बेहतर किया जाएगा, डुसुब की हालत बुरी है. मौलिक सुविधाएं जो किसी भी बहन बेटी का अधिकार है वह दिल्ली सरकार को देना चाहिए जो नहीं मिला. डुसुब की वॉशरूम बहुत गंदी हैं.


'आप के 20-22 विधायकों पर मुकदमे'


सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से महिला अदालत होने वाली है जिस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तरफ से कहा गया है कि महिला अदालत में सबसे पहले विभव कुमार को पेश करें अरविंद केजरीवाल. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पेश करें, जिनके घर में एक महिला के साथ बदतमीजी होती है. सबसे बड़े दोषी तो वह खुद है. यह कानून व्यवस्था का मामला है. आम आदमी पार्टी के 20-22 विधायक जिनके ऊपर मुकदमे हैं.


अरविंद केजरीवाल की तरफ से बीजेपी पर दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने का आरोप भी लग रहा है. जिस पर बीजेपी का कहना है की हम रोहिंग्या और रिफ्यूजी बांग्लादेशों के फर्क को समझते हैं. रिफ्यूजी और बांग्लादेशी वह है जो चोरी छुपे घुसते हैं उनको बसाने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है. और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का अगर कोई सीएम फेस है तो वह 'कमल का फूल' है.


ये भी पढ़ें: प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध