AAP Candidate List: दिल्ली में आप की पहली सूची पर BJP का कटाक्ष, वीरेंद्र सचदेवा ने कर दी ये भविष्यवाणी
AAP Candidate List: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी ने आप पर कटाक्ष किया है.

Delhi Politics: 2 महीने बाद दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में बीजेपी या कांग्रेस से टूटकर आप का दामन थामने वाले 6 उम्मीदवारों को जगह मिली है. आप की पहली सूची पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप का आत्मविश्वास हिला हुआ है.
पहली सूची में मुख्यमंत्री आतिशी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ किसी बड़े चेहरे का नाम शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि पहली सूची के बाद उठी चिंगारी आप को जलाने का काम करेगी. बीजेपी की स्थिति पर वीरेंद्र सचदेवा जवाब नहीं दे सके. बीजेपी भी दूसरे दलों से आने वाले नेताओं का स्वागत कर रही है.
आप प्रत्याशियों की पहली सूची पर क्या बीजेपी?
उन्होंने कहा कि सूची आने के बाद तस्वीर साफ हो जायेगी. 11 उम्मीदवारों की सूची पर दिल्ली सरकार में मंत्री रहे और बीजेपी का दामन थामने वाले कैलाश गहलोत की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से वजूद में आयी पार्टी को चेहरा नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आप के टिकट पर चुनाव लड़ने को कोई तैयार नहीं है. कैलाश गहलोत ने कहा कि ऋतुराज आंदोलन के समय से जुड़े थे. आज आप में ऋतुराज की अनदेखी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बेटिकट किये गये विधायकों का नाम लेने से भी आप संकोच कर रही है. अगले साल की शुरुआत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में आप, बीजेपी और कांग्रेस का फोकस उम्मीदवारों के चयन पर है. सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में पाला बदलने का खेल देखने को मिल सकता है. दलबदलुओं की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकती है. माना जा रहा है कि तीनों राजनीतिक दलों में नेता मौका देखकर पाला बदलने को तैयार बैठे हैं.
ये भी पढ़ें-
आबकारी नीति मामला: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

