Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. इन पार्टियों के कई नेताओं ने शनिवार को आम आमदी पार्टी का दामन थाम लिया. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने खुद यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे अमरीक गिल, नई दिल्ली कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष त्रिलोचन टंडन, सुखविंदर सिंह और अमन गिल को पटका और टोपी पहनाकर अपनी पार्टी में स्वागत किया.
दूसरी तरफ वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी कांग्रेस और बीएसपी से आए कई नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर आप परिवार की सदस्यता दिलाई और सभी का आप परिवार में स्वागत किया.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारी संख्या में उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. बीएसपी से भी बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुए हैं. मैं सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत और अभिनंदन करता हूं.
उन्होंने कहा कि हमारे बीच में विकासपुरी के तीन बार के विधायक महेंद्र यादव हैं. इनके क्षेत्र से बहुत सारे कांग्रेस के नेता हैं, जो आज आप में शामिल हुए हैं. मनोज त्यागी हैं, जो पार्षद रह चुके हैं. करावल नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. करावल नगर क्षेत्र से भी बीजेपी के कई नेता 'आप' में शामिल हुए.
कोंडली से हमारे विधायक और लोकसभा के हमारे प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार के क्षेत्र से बहुत सारे लोग बीएसपी छोड़कर 'आप' में शामिल हुए. संजय सिंह ने कहा कि करावल नगर क्षेत्र से बीजेपी के मंडल मंत्री नवीन कुमार , बीजेपी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, बीजेपी के कार्यकर्ता तरुण गोस्वामी, बूथ अध्यक्ष दीपक भगत और राजा राठौर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया. इसके अलावा, विकासपुरी से कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गांधी 'आप' में शामिल हुए.
सतपाल सोलंकी AAP में शामिल
विकासपुरी में वार्ड नंबर 111 से निगम पार्षद (निर्दलीय) चुनाव में 12172 वोट पाने वाले सतपाल सोलंकी भी आप में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा, कोंडली से पूर्व निगम पार्षद पद की प्रत्याशी शकुंतला सिंह गौतम पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया. कोंडली विधानसभा से भी भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष रईसुद्दीन सहित कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया.
दिल्ली चुनाव से पहले BJP, कांग्रेस और BSP को झटका, इन नेताओं ने समर्थकों के साथ AAP का थामा दामन