Delhi Election 2025: 'वो सारे नाम हैं जो...', AAP प्रत्याशियों की सूची पर BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल का दावा
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक आप की सूची में वही लोग हैं जो पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दे पाए. इस बात को दिल्ली की जनता जानती है.
Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी द्वारा 15 दिसंबर को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. बीजेपी सांसद का दावा है कि इस बार राष्ट्रीय राजधानी की जनता आप सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी.
उन्होंने आप की सूची पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "इस सूची में वो सारे नाम हैं जो दागदार हैं. इससे साफ पता चलता है कि आप की सोच क्या है? आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 साल में दिल्ली को बदहाल कर दिया. दिल्ली की जनता निश्चित रूप से एक-एक चेहरे को पहचानती हैं. इस बार जनता विधानसभा चुनाव में सही सबक सिखाने की तैयारी में है."
#WATCH | Delhi Assembly Elections 2025: On AAP announced candidates for all 70 seats, BJP MP Praveen Khandelwal says, “...These are the same people who could not give anything to the people of Delhi in the last 10 years. The people of Delhi will teach them a lesson in the… pic.twitter.com/zhplxU92Gr
— ANI (@ANI) December 16, 2024
दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "ये वही लोग हैं जो पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दे पाए. इस बात को दिल्ली की जनता जानती है. बदलाव आएगा और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी."
'AAP ने की गरीबों की अनदेखी'
इससे पहले रविवार की रात झुग्गी प्रवास अभियान के तहत उन्होंने वजीरपुर विधानसभा के श्रीराम चौक बुद्ध में झुग्गीवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और जमीनी हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि केजरीवाल सरकार ने इन परिवारों की अनदेखी की है. यहां रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा. उनकी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. झुग्गीवासियों का सम्मान और अधिकार हमारी प्राथमिकता है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 15 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. हर बार की तरह इस बार भी अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीएम आतिशी भी कालकाजी सीट से ही चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से ही आप के विधायक हैं.