Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी द्वारा 15 दिसंबर को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. बीजेपी सांसद का दावा है कि इस बार राष्ट्रीय राजधानी की जनता आप सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. 


उन्होंने आप की सूची पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "इस सूची में वो सारे नाम हैं जो दागदार हैं. इससे साफ पता चलता है कि आप की सोच क्या है? आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 साल में दिल्ली को बदहाल कर दिया. दिल्ली की जनता निश्चित रूप से एक-एक चेहरे को पहचानती हैं. इस बार जनता विधानसभा चुनाव में सही सबक सिखाने की तैयारी में है."  






दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "ये वही लोग हैं जो पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दे पाए. इस बात को दिल्ली की जनता जानती है. बदलाव आएगा और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी."


'AAP ने की गरीबों की अनदेखी'


इससे पहले रविवार की रात झुग्गी प्रवास अभियान के तहत उन्होंने वजीरपुर विधानसभा के श्रीराम चौक बुद्ध में झुग्गीवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और जमीनी हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि केजरीवाल सरकार ने इन परिवारों की अनदेखी की है. यहां रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा. उनकी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. झुग्गीवासियों का सम्मान और अधिकार हमारी प्राथमिकता है. 


 दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 15 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. हर बार की तरह इस बार भी अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीएम आतिशी भी कालकाजी सीट से ही चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से ही आप के विधायक हैं. 


दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणर्थियों के मसले पर AAP-BJP आमने सामने, बांसुरी स्वराज ने लगाए ये आरोप