Delhi Assembly Live: दिल्ली विधानसभा में गरजे सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी विनय सक्सेना पर साधा निशाना
Delhi Assembly Live: विधानसभा के दूसरे दिन की शुरूआत सुबह 11 बजे से होगी. आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सदन के पटल पर दिल्ली गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स शंसोधन बिल 2023 पेश करेंगे.
उपराज्यपाल मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। जनता ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा।
उपराज्यपाल ने मुझसे एक बैठक में कहा था कि भाजपा ने उनकी वजह से एमसीडी चुनाव में 104 सीटें जीतीं : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में दावा किया .
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सदन में पढ़ा . दिल्ली सरकार के स्कूलों के टीचर्स को फिनलैंड न भेजे जाने और LG द्वारा चुनी हुईं सरकार के कामकाज में अवरोध पैदा करने की चर्चा के दौरान रखा प्रस्ताव. 'LG के पास शिक्षा के मुद्दे पर निर्णय लेने की शक्ति नहीं है. चुनी सरकार के काम में व्यवधान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलंघन है. LG से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलंघन न करने और चुनी सरकार के कामकाज में रोक न लगाने की अपील' : सौरभ भारद्वाज, AAP विधायक
दिल्ली विधानसभा पंहुचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा में मार्शल के जरिए बीजेपी विधायक ओपी शर्मा , जितेंद्र महाजन , अजय महावर को सदन से बाहर किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने आज पूरे दिन के लिए बीजेपी के इन सदस्यों को सदन से बाहर निकाला गया. समर्थन में बाकी BJP विधायक भी सदन से बाहर गए,
अजय महावर विधायक , बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में दिल्ली सरकार पूरी तरह फंस चुकी है. अनेकों घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं . दिल्ली की जनता के विरोध के कारण नई आबकारी नीति वापिस ली है दिल्ली एक मंत्री सात महीने से जेल में बंद हैं , लेकिन सीएम केजरीवाल उन्हे बचाने का काम कर रहे हैं . सत्येंद्र जैन जेल में बंद होने के बाद भी तक उन्हें मंत्री पद पर बरकरार रखा हुआ है . ये एक बहुत बड़ा अन्याय है
दिल्ली विधानसभा शुरु होने के कुछ देर बाद ही हंगामा शुरू हो गय. बीजेपी विधायक ने आबकारी नीति को लेकर सरकार पर आरोप लगाए जिसके बाद AAP MLA भड़क गए.
बीजेपी का आरोप है कि नई आबकारी नीति में तीन हज़ार करोड़ रुपए का राजस्व का नुकसान हुआ है. जलबोर्ड में घोटाला हुआ है. CAG की जांच की अनुमति केजरीवाल सरकार ने नहीं दी है. DTC में 5 हज़ार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. स्कूलों में बने रूम्स में 1300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. बिजली सब्सिडी में सैंकड़ो करोड़ का घोटाला हुआ है. सतेंद्र जैन द्वारा जेल में रहकर घोटाले किये जा रहे हैं. उनको सैलरी और भत्ते भी दिए जा रहब हैं. हर महीने हज़ारो रुपये भत्ते के रूप में मिल रहे हैं.
बीजेपी के विधायक काले कपडे और काले रंग की पगड़ी पहनकर केजरीवाल सरकार का विरोध करने विधानसभा पंहुचे है. बीजेपी विधायकों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दुनिया की सबसे भ्रष्ट सरकार है. आज बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा में करप्शन पर चर्चा की मांग की है और स्पीकर को नोटिस भेजा गया. दिल्ली विधानसभा के सचिवालय ने नोटिस स्वीकार कर ली है.
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आप विधायक भूपिंदर सिंह जून ने राज्य में फैले ड्रग्स के जाल का मुद्दा उठाया. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए.
नगर निगम चुनाव मतगणना होने के महीनों बाद भी मेयर , उपमेयर , स्थाई समिति सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका लगातार इसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है जिसकी वजह से निचली सदन की कार्यवाही पूरी तरह बाधित है । वहीं विधानसभा में भी सदन की कार्यवाही पूरी न हो पाना दिल्ली की जनता के लिए बड़ा नुकसान है । राजनीतिक विरोधाभास की वजह से दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं के वास्तविक चर्चा का अभाव साफ तौर पर देखा जा रहा है । अब देखना होगा कि पक्ष विपक्ष द्वारा आरोप-प्रत्यारोप को एक तरफ रखते हुए दिल्ली वालों की सुध कब तक ली जाती है ।
वहीं आम आदमी पार्टी का एलजी से तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है , कल के दिन जहां विदेश में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी नेताओं ने विधानसभा से लेकर सड़कों तक प्रदर्शन किया वहीं आज भी माना जा रहा है की आम आदमी पार्टी के विधायक उपराज्यपाल के दिशानिर्देशों और विभागों में फंड न मिलने को लेकर प्रदर्शन कर सकते है .
आज सदन की कार्यवाही 11:00 बजे शुरू होगी जहां माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर , राजधानी में प्रदूषण संकट, दिल्ली स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य विषयों पर घेरने का प्रयास करेगी इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से काले कपड़े के साथ आम आदमी पार्टी के नीतियों का विरोध किया जा सकता है .
प्रदूषण से निपटने में आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार की कथित निष्क्रियता के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सोमवार को दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर लेकर पहुंचे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली ‘गैस चैंबर’ बन गई है लेकिन आप नीत सरकार प्रदूषण की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है. कार्यवाही शुरू होते ही आप के विधायकों ने मास्क पहने और ऑक्सीजन सिलेंडर लाने वाले भाजपा विधायकों का विरोध शुरू कर दिया. नाराजगी प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने निर्देश दिया कि भाजपा सदस्यों से सिलेंडर ले लिया जाए और सवाल किया कि सुरक्षा प्रतिबंधों के बावजूद वे उन्हें सदन में कैसे लाए.
बैकग्राउंड
Delhi Assembly Session Live: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई. दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामें की भेट चढ़ गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच पहले दिन जमकर आरोप-प्रत्यारोप का चलता रहा. वहीं विधानसभा पहले दिन आम जनता और जन कल्याण के जुड़े किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई. आज दिल्ली विधानसभा सत्र दूसरा दिन है. आज भी विधानसभा में हंगामें के पूरे आसार हैं.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा में करेंगे ये बिल पेश
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की शुरूआत सुबह 11 बजे से होगी. आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सदन के पटल पर दिल्ली गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स संशोधन बिल 2023 पेश करेंगे. इसके साथ- साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सातवीं रिपोर्ट (2020-21) भी रखेंगे. इसके बाद वो नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की वार्षिक खातों पर आई नियंत्रक और महालेखा (CAG) परिक्षक की रिपोर्ट का विधानसभा में पेश करेंगे.
इन मुद्दों पर हो सकती है आज विधानसभा में चर्चा
सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इंद्रप्रस्थ पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की 19वीं सालाना रिपोर्ट (2019-20) को पेश करेंगे. इसके बाद वो प्रगति पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भी वार्षिक रिपोर्ट (2019- 20) को . इसी तरह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ट्रांसको लिमिटेड की भी सालाना (2019-20) की रिपोर्ट के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही विधानसभा में आज कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. जिनमें दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार और महिला सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों और कंझावला मामले में चर्चा होगी.
इससे पहले बीते कल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और एलजी अब सरकारी शिक्षकों को ट्रैनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर आमने-सामने आ गए. इसे लेकर सोमवार को सीएम केजरीवाल ने एलजी आवास तक पैदल मार्च भी निकाला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -