Delhi Legislative Assembly Committee News: दिल्ली कैबिनेट का विस्तार होने के बाद आप विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज और अतिशी सिंह अब विधानसभा की कमेटियों में पहले की तरह बने नहीं रह सकते. यानी दोनों को सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा मंत्री बनाते ही विधानसभा की समितियों से उनका स्थान खाली हो गया है. दोनों लोग विधानसभा की 33 कमेटियों में 14 कमेटियों में शामिल थे. इन सभी कमेटियों में उनका स्थान खाली हो गया है. बताया गया है कि खाली स्थानों पर नए लोगों को बहुत जल्द इसकी जिम्मेदारी सौपी जा सकती है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स आफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इस बारे में बताया कि मंत्री पद पर रहते हुए कोई व्यक्ति् समिति का सदस्य नहीं हो सकता है. यही वजह है कि जिन कमेटियों का दोनों नेता हिस्सा थे, वहां नए सदस्य शामिल किए जाएंगे. जल्द ही नए सदस्य कमेटियों में शामिल किए जाएंगे.ऐसे में नए नाम पर जल्द मुहर लग सकती है. स्पीकर इन कमेटियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से सदस्यों को नियुक्त करेंगे.जिन कमेटियों में अतिशी और सौरभ भारद्वाज अध्यक्ष रहे हैं, उनके नामों पर भी विचार चल रहा है.
सोमनाथ भारती बने डीजेबी उपाध्यक्ष
ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद दिल्ली जल बोर्ड में उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया था. अब उनकी जगह आप विधायक सोमनाथ भारतीय को उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. विधायक सौरभ भारद्वाज को इस पद पर राघव चड्ढा के राजयसभा संसद बनने के बाद नियुक्ति किया गया था. आतिशी सिंह आठ कमेटियों में सदस्य थीं जबकि सौरभ भारद्वाज छह कमेटियों में सदस्य थे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 33 कमेटियां हैं. इनमें 3 फाइनेंस कमेटी, 23 हाउस कमेटी और 7 विभागीय समितियां हैं. सभी समितियां सत्ता और विपक्ष को मिलाकर बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: KCR की बेटी के. कविता का साउथ ग्रुप से क्या है रिश्ता, उनपर पर क्यों लटकी है गिरफ्तारी की तलवार?