Delhi Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद बीजेपी को सदन में अपने बाकी विधायकों में से ही किसी एक को उनकी जगह लेने के लिए चुनना होगा. दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने वाले रामवीर सिंह बिधूड़ी को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा. इससे 70 सदस्यीय सदन में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर सात रह जाएगी.
दिल्ली में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बिधूड़ी की जगह लेने के लिए मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर और विजेंद्र गुप्ता के नाम संभावितों के तौर पर चर्चा में हैं." उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोण्डा से विधायक अजय महावर संसदीय चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक थे. वह विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक भी हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट पांच बार के विधायक हैं और उनके अनुभव के कारण इस पद पर उनकी दावेदारी मजबूत है. रामवीर सिंह बिधूड़ी से पहले रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता विपक्ष के नेता थे. विधानसभा में बीजेपी के अन्य विधायकों में ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल बाजपेयी और जितेंद्र महाजन हैं.
क्या रहा वोट का अंतर?
नये नेता प्रतिपक्ष का कार्यकाल करीब छह से सात महीने का होगा, क्योंकि दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली विधानसभा में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं. बता दें दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने सीटिंग एमपी रमेश बिधूड़ी की टिकट काटकर बदरपुर से विधायक रामबीर सिंह बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा था.
वहीं बीजेपी को मात देने के लिए बनी "इंडिया" गठबंधन की तरफ से आम आदमी पार्टी ने तुगलकाबाद से विधायक रहे सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा था. दोनों के बीच चुनाव के दौरान कांटे की टक्कर रही, लेकिन दिल्ली की बाकी सीटों की तरह यहां पर भी बीजेपी प्रत्याशी रामबीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज की. बीजेपी के बिधूड़ी ने इंडिया गठबंधन के पहलवान को 1 लाख 24 हजार मतों के भारी अंतर से हराया है.